2020 सत्र के विधार्थियों हेतु ऑनलाइन परिचय बैठक का आयोजन फेसबुक पेज माध्यम से किया |
सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन की स्थिति में इग्नू, क्षेत्रीय चंडीगढ़ ने यह निर्णय लिया है कि ऑनलाइन माध्यमों से परिचय बैठके आयोजित की जाये |इग्नू में जनवरी 2020 के विधार्थियों की परिचय बैठक का आयोजन होना था | लेकिन लॉक डाउन के कारण इसमें देरी हो रही थी अत: इग्नू, अध्ययन केंद्र (0601) यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग के जनवरी -2020 सत्र के विधार्थियों की परिचय बैठक फेसबुक पेज के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की गई| जिसमे लगभग 118 विधार्थियों ने ऑनलाइन भाग लिया| डॉ अनिल कुमार डिमरी, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू, क्षेत्रीय केंद्र, चंडीगढ़ ने अध्ययन केंद्र (0601) के विधार्थियों को संबोधित किया और इग्नू एवं अध्ययन केन्द्रो की कार्यप्रणाली से विधार्थियों को अवगत करवा और विधार्थियों को इस कठिन दौर में समय का सद-उपयोग करते हुए अपनी असाइनमेंट हैंड रिटेन तैयार करें और इन असाइनमेंट्स की PDF फाइल तैयार कर rc06assignment@gmail.com आई डी पर विधार्थी विवरण के साथ भेजें | सामान्य स्थिति में, इग्नू अपने विधार्थियों को अध्ययन सामग्री डाक के माध्यम से भेजता है परन्तु कोरोना लॉक डाउन को मध्यनजर ये संभव नहीं हो पा रहा है अत: इस विपरीत स्थिति में उन्होंने अनेकों डिजिटल प्लेटफॉर्म की जानकारी प्रदान की जैसे: इग्नू की अध्ययन सामग्री http://egyankosh.ac.in/ वेबसाइट पर उपलब्ध है या विधार्थी इग्नू की अप्प भी डाउनलोड कर अध्ययन सामग्री का प्रयोग अध्ययन हेतु कर सकते है |
https://propertyliquid.com/properties/3-bedroom-for-sale-in-brampton/
इसके इलावा इग्नू यह भी प्रयास कर रहा है कि विधार्थियों के कुछ विषयों की काउंसलिंग ऑनलाइन माध्यमो से की जाये | इस विषय पर अध्ययन केन्द्रो के समन्वयको से सम्पर्क बनाकर और अधिक सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है | अंत में डॉ डिमरी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इग्नू ने असाइनमेंट्स और परीक्षा फॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है और उन्होंने विधार्थियों के प्रशनों के उतर प्रदान किये | विधार्थियों को नये शैक्षणिक सत्र को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए कोरोना से बचने हेतु सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अनुरोध भी किया | घर पर रहे | सुरक्षित रहे ||
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!