बागवानी उत्पादकों के लिए मण्डी में उनके उत्पादन के कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने की एक अनूठी योजना ‘भावांतर भरपाई योजनाÓ चलाई जा रही है। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को योजना के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के सभी सातों खंडों में एक-एक फिल्ड डे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्यान अधिकारी सतबीर शर्मा ने बताया कि फिल्ड डे कार्यक्रमों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मार्केट कमेटी व अन्य विभागों के अधिकारी भाग लेंगे तथा मौके पर विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को प्रात: 11 बजे खंड डबवाली के गांव गंगा में फिल्ड डे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 28 नवंबर को खंड ओढां के गांव घुंकावाली, 1& दिसंबर को खंड ऐलनाबाद के गांव मल्लेकां में, 27 दिसंबर को खंड नाथूसरी चौपटा के गांव मोचीवाली में, 9 जनवरी को खंड रानियां के गांव अभोली में तथा 24 जनवरी को खंड सिरसा के गांव फरवाई में फिल्ड डे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया है कि वे इन फिल्ड डे कार्यक्रमों में भाग ले कर महत्वपूर्ण जानकारियों प्राप्त करें तथा विभागीय योजनाओं का लाभ उठाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-26 11:53:112019-11-27 04:30:50फिल्ड डे कार्यक्रमों से किसानों को किया जाएगा भावांतर भरपाई योजना के लिए जागरूक
भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा स्थानीय राजकीय नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में चल रहे जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के अवसर पर चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के ओएसडी टू वाईस चांसलर डा. राज कुमार सिवाच ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डा. राज कुमार सिवाच ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस पांच दिवसीय शिविर से युवाओं ने जो कुछ भी सीखा है उसका अनुसरण अपने जीवन में अवश्य करें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग की समाज में अहम भूमिका है तथा युवा वर्ग समाज में फैली बुराईयों को दूर करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को मोबाईल का प्रयोग कम करके यही समय समाज सेवा में लगाना चाहिए ताकि देश आगे बढ़े।
जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में जिला सिरसा के 17 महाविद्यालयों से आए हुए 120 छात्र/छात्राएं व काउंसलर ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताएं जैसे प्रश्नोत्तरी, भाषण, सांस्कृतिक नृत्य, तथा दहेज प्रथा, नशामुक्ति, प्रदूषण नियंत्रण, रक्तदान व स्व’छता अभियान आदि विषयों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई भी आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि शिविर के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भिन्न-भिन्न मुख्य वक्ताओं जैसे सीआरडीएवी गल्र्ज कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसीपल डा कृष्ण कांत, रोड़ सेफटी ऑफिसर सौरभ सिंह, चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी सिरसा से प्रो. विष्णु भगवान, प्रो. सत्यवान दलाल, प्रो. राज कुमार, डा. अंजू, मुख्त्यार सिंह मैमोरियल डिग्री कॉलेज बहबलपुर (फतेहाबाद) की प्रिंसीपल डा. शिखा गोयल तथा डाईटीशिन डा. पूजा बांसल ने अपने विचार रखे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी की टीम ने प्रथम, डा. बीआर अंबेडकर कॉलेज, डबवाली की टीम द्वितीय तथा लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेंसी सिरसा की टीम तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में रशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विपिन ने प्रथम व पिंकी देवी ने द्वितीय तथा नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा की छात्रा निशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन डबवाली की दीपिका ने प्रथम व रीतू ने द्वितीय तथा नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन की निशा ने तृतीय स्थान हासिल किया। साथ ही दहेज प्रथा, नशामुक्ति, प्रदूषण नियंत्रण, रक्तदान व स्व’छता अभियान आदि विषयों पर हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में जननायक चौ. देवीलाल मैमोरियल पीजी कॉलेज सिरसा की राशि कपूर ने प्रथम, सीडीएलएसआईईटी पन्नीवाला मोटा के राजवर्धन ने द्वितीय तथा इस कॉलेज के रितेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त शिविर की सर्वश्रेष्ठ टीम का अवार्ड रशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा, सर्वश्रेष्ण महिला काउंसलर का अवार्ड जननायक चौ. देवीलाल मैमोरियल पीजी कॉलेज सिरसा की सहायक प्रोफैसर श्रुति सेठी, सर्वश्रेष्ठ पुरूष काउंसलर का अवार्ड डा. बीआर अंबेडकर गोरमेंट कॉलेज डबवाली के सहायक प्रो. पाल सिंह, शिविर में सबसे अधिक सहयोग देने का अवार्ड नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा के कपिल कुमार सैनी को दिया गया। शिविर के सर्वश्रेष्ठ युवा (पुरूष) का अवार्ड नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा के गौरव तथा सर्वश्रेष्ठ युवा (महिला) का अवार्ड चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा की पूजा एवं प्रिंयका व सर्वश्रेष्ठ समन्वय प्रदान करने का अवार्ड शगन कुमार को प्रदान किया गया। मंच संचालन के लिए व शिविर में अन्य सहयोग देने के लिए लॉर्ड शिवा कॉलेज ऑफ फार्मेंसी सिरसा के प्रिंसी को अवार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। डा. राज कुमार सिवाच ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रैडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा की प्रिंसीपल पूनम मिगलानी व कॉलेज के स्टॉफ का उक्त शिविर आयोजित उनके कॉलेज में करवाने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा कॉलेज को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर नैशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा के उप प्रधान देशकमल बिश्नोई, रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी गुरमीत सिंह सैनी, सहायक पवन कुमार व राहुल अरोड़ा तथा रैडक्रॉस के अन्य कर्मचारीगरण उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-26 11:46:212019-11-26 11:46:23पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रैडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
आज स्थानीय लघु सचिवालय प्रांगण में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा जयवीर यादव ने भारत के संविधान के बारे में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान को अंगीकृत, अधिनियमिति और आत्मार्पित किया गया था।
उन्होंने भारत के संविधान की उद्देशिका के तहत हम, भारत के लोग, भारत को एक (सम्पूर्व प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठïा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्टï्र की एकता, अखंडता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी राजेंद्र, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक बंसल, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, जिला खजाना अधिकारी नरेंद्र ढुल, उपायुक्त कार्यालय से अधीक्षक रामचंद्र, धर्मपाल, प्रमोद, सुभाष, नरेंद्र कुमार, लेखाकार मक्खन सिंह, खजाना कार्यालय से नवीन कुमार, सहित अन्य उपायुक्त / अतिरिक्त कार्यालय के कर्मचारी, डीएफएससी कार्यालय, रोजगार विभाग, डीडीपीओ कार्यालय, पुलिस विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कार्यालय, तहसील कार्यालय सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-26 11:29:382019-11-26 11:29:41संविधान दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ
पंचकूला, 26 नवंबर- हरियाणा सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा विभाग द्वारा किसानो के लिए सोलर पंप स्थापित करने के 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ किसानों के साथ साथ गौशाला संचालक, वाॅटर यूजर एसोसियेशन और सामुहिक सिंचाई से जुड़ी संस्थायें और संस्थान भी ले सकते है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन नवीनीकरण ऊर्जा की मुख्य परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि इस योजना के तहत 3 होर्स पाॅवर से 7.5 होर्स पाॅवर तक के सोलर पंप उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इन सोलर पंप पर आने वाले खर्च पर सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वहीं किसान सोलर पंप योजना के पात्र होंगे, जिन्होंने सूक्षम सिंचाई प्रणाली अथवा भूमिगत पाईप लाईन बिछाई है। जिन किसानों ने अभी तक यह दोनों पद्धतियां नहीं अपनाई और वे इन्हें अपनाने के लिये सहमत है, वे भी योजना का लाभ उठा सकते है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं नवीन नवीनीकरण ऊर्जा की मुख्य परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीता मलिक ने बताया कि इस योजना के तहत 3 होर्स पाॅवर से 7.5 होर्स पाॅवर तक के सोलर पंप उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इन सोलर पंप पर आने वाले खर्च पर सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वहीं किसान सोलर पंप योजना के पात्र होंगे, जिन्होंने सूक्षम सिंचाई प्रणाली अथवा भूमिगत पाईप लाईन बिछाई है। जिन किसानों ने अभी तक यह दोनों पद्धतियां नहीं अपनाई और वे इन्हें अपनाने के लिये सहमत है, वे भी योजना का लाभ उठा सकते है।
उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये इच्छुक किसान सरल पोर्टल पर 30 नवंबर तक ेंतंसींतलंदंण्हवअण्पद साईट पर आॅन लाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि आॅफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर अथवा मोबाइल नंबर 7986033796 या दूरभाष नंबर 0172-2582337 से प्राप्त की जा सकती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-26 11:17:372019-11-26 11:17:39हरियाणा सरकार के नवीनीकरण ऊर्जा विभाग द्वारा किसानो के लिए सोलर पंप स्थापित करने के 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
पंचकूला, 26 नवंबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि हम सभी का दायित्व बनता है कि हम अपने संविधान के अनुसार मौलिक कत्र्तव्यों का पालन कर, जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाये।
श्री आहूजा आज जिला सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के प्रति स्थापित उच्च मूल्यों का पालन कर अपने दायित्व का परिचय देना चाहिए। एक जिम्मेदार माता-पिता और नागरिक होने के नाते हमें अपने बच्चों को शिक्षा के अधिकार के प्रति दृढ़ संकलिप्त होना चाहिए। स्त्रियों और वंचितों के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव रखना चाहिए। राष्ट्रीय गान का सम्मान करना चाहिए। हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे की देश की गरिमा और प्रतिष्ठा को धक्का पंहुचे। उन्होंने कहा कि हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी परंतु वास्तिव रूप में हमें अपने अधिकार और कत्र्तव्य 26 नवंबर 1949 को अपने संविधान के द्वारा प्राप्त हुए है, जिसे 26 जनवरी को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने हमारे देश को समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य का स्वरूप प्रदान किया। इसमें सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय के अधिकार समान रूप से प्रदान किये गये है। सभी को विचार, विश्वास, धर्म और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि विभिन्नता में एकता के दर्शन करवाने वाले इस संविधान में व्यक्ति की गरिमा, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान की गई है। हमारे देश को हमारे इस संविधान की वजह से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना गया है। आज पूरे विश्व में भारत को विचारों की स्वतंत्रता और धार्मिक व जातिय पूर्वाग्रहों के बिना सभी को एक समान अधिकार प्रदान करने के लिये जाना जाता है। विश्व परिदृश्य के सभी पट्टलों पर भारत की उदारता और मानवीय अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिये आदर की दृष्टि से देखा जाता है। यहां स्त्रियों, अल्प संख्यकों और वंचितों को न केवल पूर्ण अधिकार प्रदान किये गये है अपितु संरक्षण भी प्रदान किया गया है। भारत को उसकी उदार और विनम्र लोकतंत्र की छवि के चलते सारे विश्व में बंधुत्तव का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम ऐसे महान संविधान और ऐसे महान देश के प्रति अपने मौलिक कत्र्तव्यों का पालन कर देश व संविधान को और मजबूत बनाये।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, एसीपी सतीश कुमार, डीआरओ रामफल कटारिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-11-26 11:09:092019-11-26 11:09:12उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा जिला सचिवालय के सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलवाते हुए।