*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

डीसी ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी

सिरसा, 20 नवंबर।

डीसी ने दिखाई जल बचाओ साइकिल यात्रा को झंडी

जल बचाओ साइकिल यात्रा गांव-गांव पहुंच कर करेगी आमजन को जागरूक


                   उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के प्रांगण से जल बचाव साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस जल बचाओ साइकिल यात्रा का आयोजन जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सिरसा द्वारा किया गया।


                   उपायुक्त अशोक गर्ग ने जल बचाव साइकिल यात्रा की सराहना की और इसे सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि जल अनमोल है। दिन प्रतिदिन भूजल स्तर पर भी गिरता जा रहा है, जो कि एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि यदि जल संरक्षण के प्रति आमजन में सजगता नहीं आई तो निकट भविष्य में इसके और भी गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जल संरक्षण में सहयोग करें।


                   जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार राकेश सोगलान ने बताया कि यह यात्रा सात दिन चलेगी जो कि सिरसा से चलकर तीन दिन में 25 गांवों को कवर करते हुए 22 नवंबर को खंड चौपटा में सम्पन्न होगी। यात्रा का दूसरे चरण में ऐलनाबाद के गांव किशनपुरा से शुरू होकर विभिन्न गांवों को कवर करते हुए 27 नवंबर को मल्लेकां में संपन्न होगी।


                   जल बचाओ साइकिल यात्रा का संचालन खंड चोपटा व ऐलनाबाद के बीआरसी हरि सिंह द्वारा किया जाएगा। इसके साथ-साथ साथ खंड रानियां के बीआरसी बलदेव राज सहयोगी रहेंगे। यह पूरी 11 सदस्यीय टीम खंड चौपटा और ऐलनाबाद को 40 किलोमीटर में कवर करेगी। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक गांव में लोगों को पानी के प्रति जागरूक करना तथा पर्यावरण का विशेष ध्यान रखना है। इस इस कार्यक्रम में हर गांव के अंदर ग्राम सभाएं की जाएंगी। इसके अलावा स्कूलों में स्कूल कैबिनेट का आयोजन कर विद्यार्थियों को जल के महत्व से अवगत करवाया जाएगा।


                   इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता होशियार सिंह, डब्ल्यूएसएसओ से सिरसा खंड के राजेश कुमार, खंड बड़ागुंडा से प्रेम सहारन, खंड ओढां से प्रदीप बेनीवाल तथा खंड सिरसा के सक्षम मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सार्वजनिक कार्यों की रहेगी प्राथमिकता, महीने भर में दिखेगा काम का असर : रणजीत सिंह

सिरसा, 20 नवंबर।

सार्वजनिक कार्यों की रहेगी प्राथमिकता, महीने भर में दिखेगा काम का असर : रणजीत सिंह


               हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि उनके विभागों से संबंधित कोई शिकायत नहीं रहने दी जाएगी। समस्याओं का जल्द व सरलता से समाधान हो, इस उद्ेश्य के साथ कार्य किए जाएंगे। सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। विकास कार्यो में तेजी व विभागीय कार्यप्रणाली में बदलाव एक महीने में देखने को मिलेगा।


वे बुधवार को सिरसा में अपने निवास स्थान पर लोगों से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के लिए आदेश दिए। लोगों ने मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


                   बिजली मंत्री ने कहा कि उनके काम करने का तरीका अलग है और इसका अंदाजा महीने भर में आने वाले बदलाव से लोगों को लग जाएगा। अधिकारियों को आगाह कर दिया है कि या तो वो काम करने का अपना ढंग बदल लें नहीं तो उनको बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए कार्य किया जाएगा और सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाएगा।


दस दिन में बंद होगा नशा बिकना :

नशा बेचने वालों व इसमें संलिप्त अधिकारी को नहीं जाएगा बख्शा, दस दिन में दिखेंगे परिणाम


                   बिजली मंत्री ने कहा कि जिला में नशा एक बहुत बड़ी समस्या है और यह युवाओं को गलत दिशा में ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने पर पूर्ण रोक लगाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भी इसे लेकर गंभीर है और इसे लेकर उनसे बात की है। उन्होंने कहा कि दस दिन में सिरसा में नशा बंद होने का असर दिखाई देगा। यदि कोई नशा बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी नशा बेचने में संलिप्त पाया जाता है या नशा बेचने वाले की पैरवी करता पाया जाता है, तो उसको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

15 दिन बाद नहीं दिखेंगी ढिली तारें व झुके हुए खंभे :

15 दिन बाद नहीं दिखेंगी ढिली तारें व बिजली के झूके खंभे, शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी पर होगी कार्रवाई


                   उन्होंने कहा कि बिजली की ढिली तारें, मकानों से गुजरने वाली तारें व टेडे खंभे सहित अनेकों बिजली से संबंधित समस्याएं हैं, जिन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। अधिकारियों को 15 दिन की अवधि का समय दिया गया है, जिसमें उन्हें ढिल्ली तारों को ठीक करने, मकानों से गुजरने वाली लाइनों को बदलने तथा टेडे खंभे को सीधा करने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद भी यदि कहीं से उक्त समस्याओं बारे शिकायत मिलती है, तो संबंधित अधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

खेतों को मिलेगी 8 की बजाए 10 घंटे बिजली :


                   बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि यह समय बिजाई का है, इसलिए किसान को बिजली की अधिक जरूरत रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए खेतों में बिजली का समय 10 घंटे किया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से इसकी समय सीमा बढाई भी जा सकती है। किसानों को बिजली के संबंध में कोई शिकायत नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को विशेष रूप से हिदायत दी गई है।

हरियाणा में उनके महकमों से संबंधित नहीं रहेगी कोई शिकायत :
                 

चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि उन्हें जो महकमे दिए गए है, उनमें पूरे हरियाणा के लोगों के लिए प्राथमिकता से काम किया जाएगा। किसी को तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। जेलों में जो व्यक्ति नेक व उसका व्यवहार ठीक है, उसे रिलिफ देने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

लोगों की मेहनत से मिली बड़ी जीत :


                   उन्होंने कहा कि यह लोगों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि मुझे इतनी बड़ी जीत मिली है और बाकी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। उन्होंने कहा कि आज यह मेरा पहला दौरा है। इस दौरान लोगों का धन्यवाद किया जाएगा व उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Seminar at PU

Chandigarh November 21, 2019

The Centre for Police Administration and National Cadet Corps, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Panchnad Research Institute organized a seminar cum special lecture titled “Sacha Sauda: Vand Chhako ki Vartman Prasangita” on the occasion of the 550th Birth Anniversary of Guru Nanak Dev ji. The occasion was graced by Prof. Karamjit Singh, Registrar, Panjab University. He illustrated the relevance of the concept of Sacha Sauda in current times. He mainly focussed on the principles of Sacha Sauda i.e. Value, Dharma, Karam and Discipline.

Seminar at PU


        Dr. Kuldeep Singh, Chairperson, Centre for Police Administration, Panjab University welcomed the key speaker and introduced the topic of the lecture. 


        The lecture was attended by Prof. A.S. Aluhwalia, Department of Botany, Prof Anil Monga, Police Administration, Dr. Sanjeev Ranjan, Dr. Arvind and researcher scholars and students of MA Police Administration and NCC cadets.

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Special lecture at AIHCA, PU

Chandigarh November 21, 2019

  The Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, Panjab University, Chandigarh   on the eve of “Heritage Week” organized a special lecture on “Introduction to Prehistoric Stone Tools”  by Dr. Parth R. Chauhan, Faculty, Humanities and Social Sciences, IISER,Mohali. In his illustrated talk he introduced students to variety of stone tools. 

Special lecture at AIHCA, PU


     

  According to him, the cave sites are the best preserved sites to study stone tools.  He threw light on how  the changing environment influenced the tool making.  The students were given hand on experience on tool handling and identification.  Dr. Banani Bhattacharya, Deputy Director, Archaeology and Museum, Haryana spoke on the outline of
Prehistory of India and informed students about the importance of this period to know about the culture of those times.The lecture was attended by faculty members, students and research scholars of Panjab University. 

Watch This Video Till End….