Month: October 2019
Chandigarh, October 25:- Sh. V.P. Singh Badnore, Governor of Punjab and Administrator, UT, Chandigarh honoured the Sanitation workers during “Swachhata Samaan Samaroh” at Tagore Theater, here today in presence of Sh. Rajesh Kumar, Mayor, Sh. K.K. Yadav, IAS, Commissioner, Sh. Shakti Parkash Devshali, Chairman, Sanitation Committee, Sh. S.K. Jain, Additional Commissioner and other councilors and senior officers of MCC. He was addressing the sanitation workers and door to door waste collectors at Tagore Theater during “Swachhata Samaan Samaroh” organized by the Municipal Corporation, Chandigarh to commemorate Maharishi Valmiki Jayanti. He said that when we discuss cleanliness the role and responsibility of…
दीपावली पर्व के मद्ïदेनजर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी गर्ग ने शुक्रवार को प्रयास मैटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल एवं आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केंद्र का दौरा किया।
सिरसा, 25 अक्तूबर। दीपावली पर्व के मद्ïदेनजर उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी गर्ग ने शुक्रवार को प्रयास मैटली चैलेंज्ड चिल्ड्रन स्कूल एवं आरकेजे श्रवण एवं वाणी निशक्त कल्याण केंद्र का दौरा किया। उन्होंने इन संस्थाओं के बच्चों का कुशल क्षेम जाना व दीपावाली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपायुक्त ने बच्चों को मिठाईयां भी वितरित की। उपायुक्त ने दिव्यांग बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इन संस्थाओं के बच्चें उपायुक्त को अपने मध्य में पाकर अत्यंत…
जिला बाल कल्याण परिषद् सिरसा द्वारा दूसरे चरण की प्रतियोगिता में सालो सांग की प्रतियोगिता स्कैचिंग आन दा स्पॉट, बैस्ट ड्रामेबाज तथा फैंसी डैस की प्रतियोगिताएं करवाई गईं।
सिरसा, 25 अक्तूबर। जिला बाल कल्याण परिषद् सिरसा द्वारा दूसरे चरण की प्रतियोगिता में सालो सांग की प्रतियोगिता स्कैचिंग आन दा स्पॉट, बैस्ट ड्रामेबाज तथा फैंसी डैस की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उपायुक्त एवं प्रधान जिला बाल कल्याण परिषद् सिरसा की धर्मपत्नी एवं चेयरपर्सन रजनी गर्ग ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 200 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर…
Chandigarh October 24, 2019 The students of Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology, Panjab University, Chandigarh celebrated Diwali with the inmates of Old age Home Sector 15, Chandigarh on 24.10.2019 by distributing fruits to the elderly. Thestudents were very happy to interact with the elderly and received blessings in return from them. The joy of sharing made the students happy and they assured that every year they will be visiting the old age home on Diwali in future. Watch This Video Till End….
विधानसभा चुनाव-2019 की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें कालका विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चैधरी विजयी रहे जबकि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने जीत हासिल की।
पंचकूला, 24 अक्तूबर- विधानसभा चुनाव-2019 की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें कालका विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप चैधरी विजयी रहे जबकि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने जीत हासिल की। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी उम्मीदवार प्रदीप चैधरी ने 57948 वोटें प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा को 5931 वोटों से हरा कर विजय दर्ज की। कालका विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लतिका शर्मा को इन चुनावों में 52017 वोटें प्राप्त…
Chandigarh October 24, 2019 Students of Centre for Social Work, Panjab University, Chandigarh celebrated Diwali with theme of “Green Deewali” with the Children of Aruna Asif Ali Trust Sector- 44 Chandigarh. The students organized Rangoli making competition and Chart Making competition on green Diwali. Children from Aruna Asif Ali Trust participated in said competitions. Students of Social Work Panjab University also aware those children about Green Diwali Concept and told them not to use crackers on Diwali. Students made them aware about the harmful effects of crackers on human health as well as on environment. Social Work Students also spread…
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को नतीजे आने के बाद नागरिकों का एक महीने के इंतजार खत्म हुआ।
सिरसा, 24 अक्तूबर। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को नतीजे आने के बाद नागरिकों का एक महीने के इंतजार खत्म हुआ। सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 18 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया जिसमें हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवार गोपाल कांडा ने निर्दलीय उम्मीदवार गोकुल सेतिया को कड़े मुकाबले में 602 वोट से पराजित किया। गुरूवार को सांय 4.30 बजे तक मतगणना केन्द्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपाल कांडा को 44915 तथा गोकुल सेतिया को 44313 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार रानियां विधानसभा क्षेत्र में 16 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था जिसमें…
Chandigarh October 24, 2019 The Department of Sanskrit, Panjab University Chandigarh organized “Deepostava” a celebration of Diwali festival as well as remembrance of “Martydom of Swami Dayanand Sarawati”. Prof V.K Alankar, Chairperson, Deptt of Sanskrit presidedover the event. Competition of art & craft, rangoli making, folk songs and folk dance were also held. Being the martyrdom day of Swami Daynand Saraswati he was remembered with great zeal. It was urged to the students and the research Scholars to follow his footsteps of combining the Ancient Vedic Knowledge and reform. Dr. Vikram Kumar, Dr. Surendera Acharya and Dr. Sushma Alankar were…
Chandigarh October 24, 2019 To create public awareness about the ill-effects of noise and smoke caused by firecrackers, NSS, Panjab University, held an awareness drive on ‘Say no to Crackers’ at Panjab University. The NSS volunteers stood at the entry gates of Panjab University as well as at student Centre to spread the word forward by various thought provoking slogans, holding placard and posters. The idea of the campaign was to celebrate Diwali ‘the festivals of light’ without harming the environment by giving up on crackers, lightening up with diyas rather than decorative lights and using natural colors forRangoli. Watch…
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को मतगणना का कार्य स्थानीय सीडीएलयू में बनाए गए विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर किया गया।
सिरसा, 24 अक्तूबर। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को मतगणना का कार्य स्थानीय सीडीएलयू में बनाए गए विभिन्न मतगणना केन्द्रों पर किया गया। जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव नतीजे जानने के लिए दिनभर नागरिकों में उत्साह बना रहा और सीडीएलयू परिसर में लोगों का तांता लगा रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती प्रात: 8 बजे शुरु हुई और दोपहर बाद लगभग 4 बजे तक प्रत्याशियों के साथ-साथ आमजन की धड़कनें ऊपर नीचे होती…
Services
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
News7world.com does not take responsibility for the contents of the advertisements. (Display/Classified) Carried in this website. News7world.com does not endorse the same. Readers are requested to verify the contents on their own before acting there upon.