जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 30 जुलाई को प्रात: 10 बजे जिला के गांव चत्तरगढ पट्टïी में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Watch This Video Till
End….
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनमोल सिंह नयर ने बताया कि मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम में एडवोकेट ललित कुमार मेहरा द्वारा आमजन को मध्यस्थता की महत्ता के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि मध्यस्थता से आपसी विवादों को निपटाने में सहायता मिलती है। मध्यस्थता से पुराने विवाद भी निपट जाते हैं और समय व पैसे दोनों की बचत होती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और कार्यक्रम का लाभ उठाएं।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-26 11:46:012019-07-26 11:46:0430 को चत्तरगढ पट्टïी में आयोजित किया जाएगा मध्यस्थता जागरुकता कार्यक्रम
जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा 29 जुलाई से 31 जुलाई तक राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।
Watch This Video Till End….
इसकी जानकारी देते हुये जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती पुनम नागपाल ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता चार समूहों में करवाई जाएगी। जिसमें 5-9 वर्ष तक के बच्चों के लिए ग्रीन, 10-16 वर्ष के बच्चों हेतू व्हाईट तथा विशेष बच्चों के लिए 5-10 वर्ष के बच्चों हेतू येलो तथा 11-18 वर्ष के बच्चों के लिए रैड समूह बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षारत बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सूचना भेजी जा चुकी है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-26 11:39:012019-07-26 11:39:0429 से 31 जुलाई तक बाल भवन में आयोजित की जाएगी राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता
शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठï प्रदर्शन करने वाले 40 अध्यापकों व 20 मेंटोर्स को भी किया सम्मानित
सक्षम हरियाणा योजना (शिक्षा) के तहत उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में दसवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लेपटोप देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के 40 अध्यापकों व 20 मेंटोर्स को भी प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सक्षम हरियाणा (शिक्षा) योजना के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण
इससे पूर्व वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से पंचकूला में सक्षम हरियाणा योजना के तहत आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का लाईव टेलिकास्ट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल ने सक्षम योजना के तहत 5 अन्य योजनाएं भी लांच की जिनमें मुख्यमंत्री सक्षम छात्रवृति योजना, ऑनलाईन सर्विस बुक, सक्षम अध्यापक मोबाईल एप, सक्षम समीक्षा एप व डिस्ट्रिक सक्षम स्कोर बोर्ड शामिल हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा व सीएमजीजीए कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, परियोजना अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अध्यापक थ्री-एम (मोनेटरिंग, मैंटरिंग व मोटिवेशन) पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा चरित्र का निर्माण कर सकती है, जैसी शिक्षा होगी वैसे ही संस्कार होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने लर्निंग अनाउसमैंट पॉलिसी के तहत सक्षम, सक्षम प्लस व सक्षम 2.0 योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं के लागू होने से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा में भारी परिवर्तन हुए है जिससे अब प्राईवेट स्कूलों के विद्यार्थी भी सरकारी स्कूलों में एडमिशन लेने लगे हैं। शिक्षा में सुधार के लिए सरकार द्वारा नए-नए स्कूलों व कॉलेजों का निर्माण करवाया गया तथा भविष्य में शिक्षा की पहुंच प्रत्येक व्यक्ति कर करने के लिए इसमें और अधिक सुधार किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का आने वाले समय में सुरक्षा, स्वास्थ्य व शिक्षा पर अधिक फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा भी हरियाणा सरकार की योजनाओं को अपनाया जा रहा है।
Watch This Video Till
End….
लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकों व मेंटोर्स तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सक्षम योजना के तहत जिला के सभी खंड सक्षम हो चुके है। अब अध्यापक सक्षम प्लस योजना के तहत कार्य करें। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे इसी प्रकार समर्पण भाव से काम करते हुए सक्षम योजना को गति प्रदान करें। समर्पित भाव से कार्य करने से परिणाम और अधिक अच्छे आते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यदि अध्यापक इसी प्रकार सकारात्मक ऊर्जा के साथ समर्पण भाव से कार्य करते रहे तो जल्द ही सिरसा जिला सक्षम प्लस होगा।
लेपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थी :
लेपटॉप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में वर्ष 2016-17 में निचिकेतन पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद से संदीप कौर गुरनूर सिंह, वर्ष 2017-18 में वीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल रानियां की युद्घवीर व श्री बाबला जी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कागदाना के छात्र राज कुमार को सम्मानित किया। साथ वर्ष 2018-19 में सरस्वती हाई स्कूल ऐलनाबाद की सौनाली व दिक्षा, सर छोटू राम जाट सीनियर सैकेंडरी स्कूल मोहम्मदपुरिया के छात्र अजय सिंह, नव ज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल ऐलनबाद से विभावना, सर छोटू राम पब्लिक हाई स्कूल जमाल से नरेंद्र कुमार, दिक्षा व मोनिका, सरस्वती हाई स्कूल ऐलनाबाद की सपना को सम्मानित किया। साथ ही एसएस जैन गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिरसा से विशाखा रानी, विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सैकेडरी स्कूल सिरसा से आशीष कुमार, राजकीय हाई स्कूल मुन्नांवाली से प्रवीण, ग्रामीण प्रगति सीनियर सैकेंडरी स्कूल भूर्टवाला से संदीप सिंह, सैंट्रल सीनियर सैकेंडरी स्कूल से हर्ष, सरस्वती हाई स्कूल ऐलनाबाद से यमुना रानी तथा नव ज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल ऐलनाबाद से दिपांश को दसवी कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने पर लेपटॉप देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनदीप कौर, सीएमजीजीए पूर्वी चौधरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुधार, सहायक परियोजना अधिकारी शशी सचदेवा सहित विभिन्न स्कूलों से आए अध्यापक, विद्यार्थी व उनके अभिभावक मौजूद थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-26 11:23:192019-07-26 11:23:2310वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 20 विद्यार्थियों को लेपटोप देकर किया सम्मानित
विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने आज उपायुक्त कार्यालय में नाढा साहिब के 9 दुकानदारों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक वितरित किये। इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार अहूजा भी विशेषतौर पर उपस्थित रहे। उल्लेख्नीय है कि 26 जनवरी 2017 को आग लगने के कारण इन दुकानदारों का नुक्सान हुआ था और विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता के प्रयासों से मुख्यमंत्री द्वारा इन दुकानदारों को एक लाख 84 हजार रूपये की राशि राहत के तौर पर उपलब्ध करवाई गई है।
Watch This Video Till
End….
विधायक ने नाढा साहिब निवासी सर्वजीत सिंह को 22 हजार,परमजीत सिंह व अमरीक सिंह को 20-20 हजार,धर्मेन्द्र सिंह,कल्याण सिंह और हरप्रीत सिंह को 22-22 हजार,राजिन्द्र सिंह को 26 हजार,भूपेन्द्र सिंह को 16 हजार रूपये तथा सुरेन्द्र सिंह को 14 हजार रूपये की राहत राशि का चैक उपलब्ध करवाया। इन सभी दुकानदारों ने इस राहत के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-26 11:04:412019-07-26 11:04:45विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने 9 लोगों को वितरित किये सी0एम0 राहत कोष के चैक
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मार्गदर्शन सप्ताह कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विवेक आत्रेय।
रोजगार विभाग द्वारा 22 से 26 जुलाई तक आयोजित किये जा रहे मार्गदर्शन सप्ताह के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर-1 में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी विवेक आत्रेय ने युवाओं को केरियर काउंसिल से संबंधित जानकारियां दी और मार्गदर्शन किया।
जिला रोजगार अधिकारी ममता बूरा ने बताया कि इस सप्ताह के दौरान विवेक आत्रेय सहित विभिन्न विशेषज्ञों को युवाओं के मार्गदर्शन के लिये आमंत्रित किया गया था। विवेक आत्रेय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती हैं। इस प्रतिभा को निखारने के लिये सही मार्गदर्शन और निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा के दौरान ही अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और अपनी रूचि के लक्ष्य की प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि सफलता का एकमात्र विकल्प कठिन परिश्रम है और परिश्रम से ही लक्ष्य की प्राप्ति होती हैं।
Watch This Video Till
End….
उन्होंने कहा कि जीवन में असफलता से निराश और हताश होने की बजाय उनसे सबक लें और अपनी खामियों को पहचानकर उन्हें दूर करने के प्रयास करें। उन्होंने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की ऐसी विभूतियों के उदहारण भी दिये जिन्होंने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी पहचान स्थापित की हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का व्यवहार कुशल होना भी जरूरी है क्योंकि इससे जीवन में आगे बढ़ने में सहयोग मिलता है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-26 10:49:402019-07-26 10:49:43विद्यार्थी जीवन में ही तय करें जीवन का लक्ष्य- लक्ष्य प्राप्ति के लिये कठिन परिश्रम ही एकमात्र विकल्प है-विवेक आत्रेय
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में आज मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल जी ने सेक्टर-12 पंचकूला में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व पुलिस की टुकड़ी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री ने शहीदों की कुर्बानी को शैल्यूट किया।
Watch This Video Till
End….
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता शहीदों की कुर्बानी का हमेशा याद रखेंगी और देश की सुरक्षा के लिये प्राण न्यौछार करने वाले शहीदों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता। उन्होंने कहा कि कारगिल में देश के 527 बहादुर सैनिकों ने कुर्बानी दी थी और भारतीय सेनाओं की बहादुरी का लौहा पूरा विश्व मानता है। उन्होंने कहा कि आज के दिन मैं शहदों के परिजनों को भी नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि देश की सेनाऐ दुशमन की किसी भी चुनौति का सामना करने के लिये पूरी तरह सक्षम है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों से भी बातचीत की और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
इस मौके पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, एसडीएम ममता शर्मा सहित प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-26 10:17:402019-07-26 10:17:43मुख्यमंत्री ने कारगिल शहीदों को किया नमन-सेक्टर-12 पंचकूला के शहीद स्मारक में दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर श्रीनगर के चिनार कॉप्स युद्ध स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने बादामी बाग छावनी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
पहले उन्हें द्रास जाना था।उनके साथ राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद रहे।
कोविंद खराब मौसम की वजह से कारगिल के द्रास नहीं पहुंच सके। जिसके बाद श्रीनगर में उनका कार्यक्रम रखा गया।
राष्ट्रपति और उनके सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर को श्रीनगर तकनीकी हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से बादामी बाग छावनी ले जाया गया।
जहां राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को साल 1999 में कारगिल यु्द्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के सैनिकों और अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अब श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में में पहुंचे। इसके अलावा तीन सेवा प्रमुखों ने द्रास युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर लिखा था कि कारगिल विजय दिवस में शहीद हुए जवानों के बलिदान और उनकी वीरता को राष्ट्र स्वीकार करता है।
हम उनके बलिदान के ऋणी रहेंगे। हम भारत की रक्षा करने वालों की धैर्य-वीरता को सलाम करते हैं।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-26 08:38:492019-07-26 08:38:53राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ पर श्रीनगर के चिनार कॉप्स युद्ध स्मारक पहुंचे। जहां उन्होंने बादामी बाग छावनी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।