Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

एनसीवीटी परीक्षाओं के मद्देनजर धारा 144 लागू

सिरसा, 24 जुलाई।


                   कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा 9 अगस्त तक आयोजित की जा रही एनसीवीटी परीक्षाओं के मद्देनजर जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग ने परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परिधी में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किये हैं।


                   जिला में एनसीवीटी परीक्षाएं आईटीआई चौटाला, आईटीआई औढां, आईटीआई नाथूसरी चौपटा, आईटीआई सिरसा व आईटीआई (महिला) सिरसा में आयोजित की जा रही है। जारी किये गए आदेशों के अनुसार परीक्षाओं को बिना किसी बाधा, गड़बड़ी और व्यवधान के सुचारु संचालन के लिए जिलाधीश अशोक कुमार गर्ग आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की परीधी में धारा 144 लागू की गई है। परीक्षा केन्द्रों के आसपास की सभी फोटोस्टेट की दुकाने भी बंद रहेगी। 

Watch This Video Till End….


                   आदेशों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों के समीप 5 या इससे अधिक व्यक्ति के इक_ïा होने पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही किसी भी प्रकार के हथियार / अग्रिशस्त्र या अन्य विस्पोटक सामग्री साथ लेकर चलने पर प्रतिबंध रहेगा। ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस व अन्य कर्मचारियों की पर लागू नहीं होंगे। ये आदेश परीक्षाएं सम्पन्न होने तक लागू रहेंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के विरुद्घ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों बारे डीसी अशोक गर्ग ने की विभागों की ड्यूटियां निर्धारित

सिरसा,


                 उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि आगामी 4 अगस्त को स्थानीय पुलिस लाईन में गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव पर आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सभी विभाग अपनी-अपनी ड्यूटियों का निर्वहन पूरी निष्ठïा व ईमानदारी से करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।


                   वे आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों बारे सभी विभागाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आने वाली साध संगत के लिए किये जाने वाले आवश्यक इंतजामों बारे विभागाध्यक्षों की ड्यूटियां निर्धारित की। 

Watch This Video Till End….


                   उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम को आपसी तालमेल कर भव्य बनाया जाए और इसके लिए जो भी आवश्यक कार्य किये जाने हैं उनकी सूची समय रहते तैयार कर लें। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम स्थल पर शौचालयों की सुचारु व्यवस्था बनाई जाए। इसके अलावा उपायुक्त साफ सफाई के लिए ईओ एमसी को निर्देश दिये कि वे कार्यक्रम के दौरान व कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर सफाई करवाएं। उन्होंने बिजली व्यवस्था के लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत निगम को निर्देश दिये कि वे कार्यक्रम स्थल पर बिजली व्यवस्था को सुचारु रखें तथा इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाएं। 

Watch This Video Till End….


                   इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिये। उपायुक्त ने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए समारोह स्थल की आसपास अनेक स्थानों का चयन किया गया है जहां ट्रेफिक पुलिस द्वारा समारोह में आने वाले वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी। साथ ही  मेडिकल सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी निर्धारित की गई है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों की टीमें भी मौजूद रहेगी। इसके अलावा साज-सजावट, कार्यक्रम की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी, निमंत्रण पत्र आदि इंतजामों के लिए विभिन्न विभागों की ड्यूटियां निर्धारित की गई है। उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि वे अपनी-अपनी ड्यूटियों आपसी तालमेल से करें। 


                   इस बैठक में एसडीएम शालिनी चेतल, ऐलनाबाद अमित कुमार, जीएम रोडवेज खूबी राम, जिला वन अधिकारी राम कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी पवन सुथार सहित पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), बिजली, जनस्वास्थ्य, वन, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

PU Results

Chandigarh:

 Panjab University Teaching Departments/Colleges has declared 
the result of the following examinations:-


1.      Master in Fashion Designing and Management, 2nd Sem., May 2019
2.      Master in Fashion Designing and Management, 4th Sem., May 2019
3.      Bachelor of Library & Information Science(Re-appear), 1st Sem., June 2019
4.      M.A. French, 2nd Sem., May 2019
5.      B.Sc.(Fashion Designing), 6th Sem., May2019
6.      Advance Diploma in Fine Art for Divyang, 2nd Sem., May 2019
7.      Diploma in Fine Art for Divyang, 2nd Sem., May 2019
8.      Diploma Course in Urdu, May 2019

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Researchers from PU bag top prize

Chandigarh:

Research team led by Prof. Indu Pal Kaur, University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS) won BRIC Idea Exposition contest on ‘Innovations in Pharmaceuticals and Diagnostics’ held at Chitkara University, Panjab as a winning Idea and a stipend amount of Rs. 50,000 given to the presenting researcher Mr. Joga Singh from UIPS. 

Event was jointly organised by Biotechnology Industry Research Assistance Council (BIRAC) regional innovation centre (BRIC) and Innovation Knowledge Progress (IKP) Knowledge Park, Hyderabad. Winning team also consisted of Dr. Gurpal Singh (UGC-Assistant Professor at UIPS), Dr. Ravi Pratap Barnwal (UGC-Assistant professor at Department of Biophysics, Panjab University) and Dr. Mandeep Singh again from UIPS.

 Research team has highlighted the concept of simultaneous treatment and real time monitoring of tumour decay in breast cancer. They have come up with a platform technology DLEN where anticancer molecules encapsulated in a tumour targeted nanolipid core are combined with imaging quantum dots. Team pitched for their novel scientific 
finding which will be a more effective and less toxic substitute for the conventional breast cancer chemotherapy. The IKP will mentor the team and the Idea for future funding and help bring the product to the market in next 1-2 years. 

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार ग्राम पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्र के 10 नागरिकों को सम्मानित किया गया है।

पंचकूला,

जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले चार ग्राम पंचायतों और ग्रामीण क्षेत्र के 10 नागरिकों को सम्मानित किया गया है। जिला सचिवालय के बैठक हाल में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इन सरंपचों व नागरिकों को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

उपायुक्त ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तन और वातावरण की स्वच्छता से देश के नागरिक स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश के विकास में स्वच्छ नागरिक ही सहयोग कर सकते है और सभी के सहयोग से देश तीव्र गति से उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला खुले में शौचमुक्त हो चुका है और अब ओडीएफ प्लस के लिय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों को सामुहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले सरंपचों व नागरिकों की सराहना की और कहा कि अन्य लोग भी इसी भावना से ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। 

For Sale

उपायुक्त ने खंड पिंजौर की ग्राम पंचायत बक्शीवाला की सरंपच हरदेव सिंह, मोरनी खंड की भोजपोंटा ग्रामपंचायत के सरंपच धर्मपाल शर्मा, रायपुररानी खंड के ठरवां ग्राम पंचायत की सरंपच श्रीमती रेखा रानी और बरवाला खंड की रत्तेवाली ग्रामपंचायत के सरंपच रोकी राम को सम्मानित किया है। ठरवां ग्राम पंचायत की सरंपच श्रीमती रेखा रानी प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ शक्ति आवार्ड से भी सम्मानित की जा चुकी है। 

Watch This Video Till End….

इसी प्रकार भराल गांव के मुनी लाल, भोज मटोर के कृष्ण कुमार गोयत, थापली के मोहन लाल, मानक टबरा की श्रीमती नीलम रानी, श्यामटू के श्री हुसैन, बक्शीवाला की श्रीमती कमलेश कुमारी, चिकन गांव की श्रीमती कमला देवी, नारायणगढ़ गांव की श्रीमती पूजा, थरवा गांव के भूपेंद्र सिंह और गढ़ीकोटाहा के प्रीतम सिंह को भी सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, नगराधीश गगनदीप सिंह, जिला परियोजना अधिकारी सुनील जाखड, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डाॅ. दलजीत सिंह व सुमन कादयान, स्वच्छ भारत मिशन की सिटी टीम लीडर प्रिंयका चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Breaking News: फिर एक बार हुनर की जीत। फिर से चमक गया सिरसा का नाम।

सिरसा: 24 -07-2019

News7World Exclusive

शायद सबसे छोटा मेरे अराध्य देव शिव शंकर भोले नाथ, शिव शिवालय शेष नाग समेत जो शुद्ध सोने से निर्मित है

शिव शिवालय शेष नाग समेत

सिरसा कलाकारो की धरती है, हमने पहले भी देखा है सिरसा से सज्जन कुमार सोनी शायद अब तक का सबसे छोटा वर्ल्ड कप जो की सेम डिटो कोपी लम्बाई , 6 mm वजन 160, मीली ग्राम 90,मीन्ट बनाने मे लगा, चांदी व सोने मे हाथ से निर्मित बिना सहायता के बनाया था, जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया जिसकी सबसे पहली खबर न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) ने दिनांक June 3, 2019 मे प्रकाशित की थी जिसने देश ओर विदेश मे सिरसा का नाम रोशन कर दिया है । हमे इस पर गर्व है।सबसे पहले न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) लेकर अाया था जिसके बाद सभी न्यूज़ चैनल ने अपने चैनल पर दिखाया था

आज फिर ऐसा ही ऐक कारनामा सिरसा (हरियाणा) के सज्जन कुमार सोनी ने शायद सबसे छोटा मेरे अराध्य देव शिव शंकर भोले नाथ, शिव शिवालय शेष नाग समेत जो शुद्ध सोने से निर्मित है जिसका बजन 0,120, मिली ग्राम है लम्वाई 6,mm समय 50, मिनट और मोती पर टिका हुआ है जो चन्द्रमा कार्क है जो भगवान शिव के मस्तक पर बिराजमान है जिसका बजन 1,200 मिली ग्राम है

न्यूज 7 वर्ड (News7world) इसके लिए दिल से आभारी है। सज्जन कुमार सोनी सिरसा ने यह िसद़् कर दिया दुनिया में नामुमकिन कुछ नहीं है।

सज्जन कुमार सोनी सिरसा

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

Last Date for IGNOU Admission is 31st July, 2019

Chandigarh:

The last date for admission in Indira Gandhi National Open University (IGNOU) for all the Masters, Bachelors, PG Diploma and Diploma Programmes is 31st July, 2019. The interested applicants can apply through the online link: https://onlineadmission.ignou.ac.in/  available on IGNOU website www.ignou.ac.in . They may also contact the Regional Centre Chandigarh office or the nearest IGNOU, Study Centre for any assistance in online admission. For further information regarding the courses on offer the applicants may see the IGNOU website or IGNOU Regional Centre Chandigarh website. For further information candidates may visit IGNOU website www.ignou.ac.in or may contact IGNOU Regional Centre, SCO – 208, Sector – 14, Panchkula – 134109 (Haryana) (0172-2590277).

Watch This Video Till End….

Panjab University scientists bags many research grants from the Department of Science & Technology and Renewable Energy, Chandigarh Administration

मतदाता सूचियों के पुर्ननिरीक्षण के दौरान जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों की सूचियों से हटाये गये मृतक और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम- उपायुक्त

पंचकूला, 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 30 जुलाई तक मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुर्ननिरीक्षण किया जा रहा है। इस पुर्ननिरीक्षण के दौरान 01 कालका विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों से  138 मतदाताओं के नाम हटाने के लिये 15 जुलाई से 21 जुलाई तक फार्म नंबर 7 प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार 02 पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों से 78 मतदाताओं का नाम हटाने के लिये फार्म नंबर 7 प्राप्त हुए है। 

Watch This Video Till End….

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदाता अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों से संपर्क करके मतदाता सूचियों का निशुल्क अवलोकन कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे फार्म नंबर 6 भरकर और इस फार्म के साथ आवास व आयु का प्रमाण और रंगीन फोटोग्राफ लगाकर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते है। इसी प्रकार मृतक मतदाताओं, स्थान छोड़कर अन्य स्थान पर चले गये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटवाने के लिये फार्म नंबर 7 भरकर दिया जा सकता है। इसी प्रकार मतदाता सूची में शामिल नाम में कोई अशुद्धि दूर करवाने के लिये फार्म नंबर 8 और एक ही विधानसभा क्षेत्र में किसी दूसरे मतदान केंद्र पर वोट स्थानांतरित करवाने के लिये फार्म नंबर 8क का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के पुर्ननिरीक्षण का कार्य 30 जुलाई तक किया जायेगा और इसके उपरांत मतदाता सूचियों से संबंधित दावें व आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेगी। 

Watch This Video Till End….