*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Inauguration of MBA Entrepreneurship in Seminar Room A of UBS

Chandigarh:

The University Business School(UBS) organised the Inauguration of the
newly introduced MBA(Entrepreneurship) program wef the academic
session in Seminar Room – A. Professor Shankarji Jha, Dean University
Instruction (DUI) was the Chief Guest, and Shri S.S.Virdhi, Chief
Engineer (Retd.) was the Guest of Honor. Professor Deepak Kapur
welcomed the distinguished guest and presented them the flower
bouquets. He exhorted the newly admitted students to work very hard,
and leave no stone unturned to excel in academics. Professor Shankarji
Jha quoted extensively from the ancient Indian sanskrit literature
including that from the Mahabharta to motivate  the audience.  The
event was well attended by the Faculty and students of UBS.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

Watch This Video Till End….

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने एचसीएस (एग्जिक्यूटिव ब्रांच) भर्ती के लिये सरकार से मांगा जवाब- एडवोकेट सुरेश कुमार कौशिक

पंचकूला, 8 जुलाई-

एचपीएससी ने एचसीएस (एग्जिक्यूटिव ब्रांच) भर्ती के लिये विभिन्न विभागों में कार्यरत ग्रुप सी कर्मचारियों से 18 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये थे, जिसमें कोर्ट, विधानसभा व एचपीएससी को अलग रखा गया।
एडवाकेट सुरेश कुमार कौशिक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा इस भर्ती के लिये मांगे गये आवेदनों मे कोर्ट, विधानसभा व स्वयं एचपीएससी के कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया, जिससे कोर्ट कर्मचारी दिलबाग सिंह व अन्य ने मिलकर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसमें उन्होंने अपील की कि जब हम सभी निर्धारित पात्रतायें पूरी करते है तो हमें किस आधार पर इस भर्ती के आवेदनों से वंचित किया जा रहा है। 

For Sale


एडवोकेट कौशिक ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में कर्मचारियों का पक्ष रखते हुए अपील की कि इन कर्मचारियों को इस भर्ती से अलग करने का सरकार का यह कदम सामान्य भर्ती नियम व कानून के विरूद्ध है। आज जब यह केस पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की प्रथम डिविजन बैंच के सामने सुनवाई के लिये आया तो कोर्ट ने सरकारी वकील से इस बारे में जवाब तलब किया। वकील ने सरकार का पक्ष रखते हुए इस भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि  12 जुलाई तक बढ़ाने की बात कही, जिस पर न्यायालय ने 11 जुलाई तक एचपीएससी व सरकार को इस बारे जवाब दायर करने के लिये नोटिस जारी कर दिया।

Watch This Video Till End….