The interview for admission to M.Sc. Ist Year Nuclear Medicine students will be held on July 23, 2019 at 10.00 am in the Centre for Nuclear Medicine, Block-IV, South Campus, Sector-25, Panjab University, Chandigarh.
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-09 12:18:152019-07-09 12:18:17Interview M.Sc. Ist Year Nuclear Medicine
Prof Raj Kumar Vice Chancellor Panjab University released the book titled “Literary Resonances in the Corridors of Law” authored by Dr Chanchal Narang, Associate Professor, University Institute of legal Studies, PU Chandigarh in the presence of Prof. R.K. Singla, Dean Research, Prof Rajinder Kaur and Dr Sasha.
Dr Narang’s book is based on the Action Research Project that she had undertaken based on the topic, “The Impact of Teaching literature in an interactive manner on law Students’ ability to interpret literary texts.” Dr Narang had taken up this project to train the students of Law in the micro-skills of reading, which are very crucial in the legal profession. She had taken up this project in accordance with the mandate of Bar Council of India which states that “The best way to learn English is to read more and more English literature.” She had taught the students Indian literature in English so as to enable them to do the close reading of texts which would further enhance their faculties of sympathy and empathy which are essential in the legal profession.
Prof. Kumar appreciated the efforts of Dr Narang for her efforts and encouraged her to continue her academic work in the field of Language pedagogy. It is pertinent to mention here that Dr Narang is the founder teacher of UILS and has contributed two books and around 20 research papers in the field of English language Teaching in the Journals of national and International repute.
[responsivevoice_button
voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2019 को अधिसूचित करते हुए चालू सत्र खरीफ 2019 की चार फसलों कपास, धान, बाजरा व मक्का के प्रति हैक्टेयर प्रीमियम एवं बीमित राशि की अधिसूचना जारी की गई है। योजना के तहत आगामी 15 जुलाई 2019 तक इन चारों फसलों के लिए बीमा करवाया जा सकता है।
यह जानकारी देते हुए कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. बाबूलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2019 सीजन में फसलों के बीमा के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा जिला के गांवों में के पों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन केंपों का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग योजना से जुड़ें और इनका लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार धान फसल का प्रीमियम 1556 रुपए प्रति हैक्टेयर निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कपास फसल हेतू प्रीमियम राशि 1532 रुपए प्रति हैक्टेयर, बाजरा फसल के लिए प्रीमियम राशि 740 रुपए तथा मक्का फसल हेतू प्रीमियम राशि 776 रुपए प्रति हैक्टेयर प्रीमियम किसानों से लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैकों द्वारा सभी ऋणी किसानों की फसलों का बीमा किया जाना अनिवार्य है। इसलिए सभी ऋणी किसान 15 जुलाई तक अपने बैंक जहां से के.सी.सी. लिया गया है उसमें बोई गई सही फसल की जानकारी उपलब्ध करवांए ताकि किसानों द्वारा बोई गई फसलों का ही बीमा किया जा सके। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपना आधार न बर भी बैंक खातों से लिंक करवा लें। उन्होंने बताया कि गैर ऋणी किसान किसी भी सीएससी केन्द्र पर जाकर अपनी फसल का बीमा करवा सकते हैं।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-09 08:43:262019-07-09 08:43:29किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 15 तक करवाएं रजिस्टे्रशन
पुलिस विभाग द्वारा जून माह में जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 444 विभिन्न अभियोग दर्ज किए गए है। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 8 लाख 44 हजार 780 रुपये की चोरीशुदा संपति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 7 अभियोग दर्ज किये गए जिनमें 3820 बोतल शराब ठेका देसी, 90 बोतल शराब नाजायज, 51 बोतल बीयर, 290 किलोग्राम लाहण व 14 हजार 204 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिला में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 50 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 300 किलो 940 ग्राम चूरापोस्त, एक किलो 500 ग्राम अफीम, 1036 ग्राम 250 मिलीग्राम हिरोइन बरामद की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 4 अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 4 पिस्तोल व 5 कारतूस बरामद किये गए। जुआ अधिनियम के तहत 18 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 2 लाख 34 हजार 20 रुपये की राशि बरामद की गई है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-09 08:35:362019-07-09 08:35:39पुलिस ने की 8.44 लाख की चोरीशुदा संपत्ति बरामद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक मई को पेश किया गया बजट लोगों की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट है। व्यापक रूप से जनहितैषी बजट में हर वर्ग का याल रखा गया है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस बजट को ग्रीन बजट का नाम दिया है।
यह बात हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने आज बजट पर चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम बजट में वित्त मंत्री निर्मलाा सीतारमण ने लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप बजट पेश करके एक मिशाल कायम की है। समग्र रूप से देखा जाए तो यह बजट व्यापक जनहित का बजट है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में आम आदमी से लेकर किसान, व्यापारी, महिला व युवा सभी वर्गों को ध्यान रखा गया है। रोजगार की दृष्टि से भी बजट आमजन की आशाओं के अनुरुप है। उन्होंने कहा कि यह बजट भारत के अभूतपूर्व विकास विशेषकर महिलाओं के उत्थान और युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने की दिशा में बहुत उपयोगी साबित होगा। यह बजट देश के लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला है।
श्री चौपड़ा ने कहा कि बजट गरीब वर्ग के उत्थान की दिशा में लागू विभिन्न परियोजनाओं के गतिमान बनाए रखने के अनुरूप बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बहुत सी ऐसी आवश्यक वस्तुएं जोकि आम लोगों की रोजमर्रा का हिस्सा हैं, इस बजट के बाद सस्ती होंगी, जिससे लोगों को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। बजट में रोजगार की दिशा में सुदृढता लाने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है, जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। इसी प्रकार व्यापारी से लेकर कर्मचारी तक का याल बजट में रखा गया है।
उन्होंने महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निर्मला जी ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत आधुनिक तो है लेकिन अपनी जड़ों और संस्कृति को भूला नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-09 08:29:322019-07-09 08:29:35लोगों की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट : चौपड़ा
16 students along with 04 teachers from Eastern Ladakh on a Capacity Building-cum-Educational/Motivational Tour for youth of remote villages of Eastern Ladakh namely Village Chushul, Tsaka, Kherapulli, Satto and Maan-Merak visited Panjab University, Chandigarh, here today for an interaction with Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU.
This is for the information of the candidates in particular and public in general that those candidates who had deposited their fee for PU – PULEET Entrance Test- 2019 well in time but could not complete their forms online should contact the Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre, Panjab University, Chandigarh to complete their forms upto 11th July 2019 till 4:00 P.M. The candidates should bring scanned photograph alongwith signature in Pen Drive alongwith a fine of Rs. 500/-. No further communication in this regard will be entertained thereafter.
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
This is for the information of the candidates in particular and public in general that those candidates who had deposited their fee for PU – PUMEET Entrance Test- 2019 well in time but could not complete their forms online should contact the Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre, Panjab University, Chandigarh to complete their forms upto 11th July 2019 till 4:00 P.M. The candidates should bring scanned photograph alongwith signature in Pen Drive alongwith a fine of Rs. 500/-. No further communication in this regard will be entertained thereafter.
गया में, दिमागी बुखार से एक हफ्ते के अंदर 22 नए केस, 6 बच्चों की मौत
बिहार: बिहार में दिमागी बुखार का कहर अभी तक जारी है। इस बीमारी से अब छह और बच्चों की मौत हो गई है। दो जुलाई को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में 22 बच्चों को भर्ती कराया गया था। जिनमें से छह बच्चों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी के प्रसाद ने कहा, यह बताया जा रहा है कि यह एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस)) का मामला हो सकता है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है, रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। रिपोर्ट आने के बाद इसका पता चलेगा।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीके प्रसाद ने आगे कहा कहा कि दो जुलाई को 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बता दें कि इस बीमारी से मुजफ्फरपुर में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 140 हो गई है।
इनमें से 119 की मौत श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) और 21 मौत केजरीवाल अस्पताल में हुई हैं। इस बीमारी को बिहार में दिमागी बुखार और चमकी बुखार भी कहा जाता है।
बिहार सरकार और केंद्रीय एजेंसियों की टीमें बच्चों की मौत के असल कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन इसकी असल वजह का पता नहीं चल पा रहा है।
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-09 05:13:272019-07-09 05:13:30गया में, दिमागी बुखार से एक हफ्ते के अंदर 22 नए केस, 6 बच्चों की मौत
The University Business School, Panjab University, Chandigarh organised the Induction Program for the MBA/MBA(Entrepreneurship)/MBA(IB)/MBA(HR)-Ist Year students on 08.07.2019 at 1130 AM in the Auditorium, Arts Block-II, Panjab University, Chandigarh. Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh presided over the event, Shri Ashish Kumar Chauhan, Managing Director & Chief Executive Officer (CEO), Bombay Stock Exchange (BSE), Mumbai was the Chief Guest. Professor Deepak Kapur welcomed the distinguished guests, faculty, staff and students and presented the mementos to the distinguished guests. He informed the audience that in the 51st year of the commencement of the MBA program at the UBS, a new program with the nomenclature MBA(Entrepreneurship) has been started. Professor Deepak Kapur also introduced the Chief Guest Mr Ashish K Chauhan to the audience. Thereafter, Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh addressed the audience. He stressed the importance of Entrepreneurship. Thereafter, Mr Ashish Chauhan delivered his address. He stated that unlike the earlier times when technology changed in one or two generations, in the present day technological change comes in waves, and these technological waves are becoming faster and faster. He stated that the next 50 years would see the wealth creation that has not been seen ever during the last 10,000 years. He was optimistic that with majority of the Indian population comprising of the younger age group, the next few decades would see the emergence of India as an economic power house. he predicted that if everything goes well, next 50 years would see India become an 100 trillion dollar economy, comprising of about 15% of the world’s GDP of estimated 720 trillion dollars.Mr Chauhan delineated the developments in the Indian economy since independence in 1947, and gave reasons as to why the People’s Republic of China that was even slightly behind India in terms of per capita GDP in 1978, has not only overtaken Indian during the last four decades but has progressed to an extent that has resulted in a per capita GDP lead of China by over about six times over that of the per capita GDP of India.
[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
Watch This Video Till
End….
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-07-09 03:10:102019-07-09 03:10:13The University Business School, PU, Chandigarh organised the Induction Program for the MBA/MBA(Entrepreneurship)/MBA(IB)/MBA(HR)