MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

अमेठी के कार्यकर्ता की हत्या के बाद लखनऊ जा रही हैं स्मृति ईरानी

उत्तर प्रदेश:

अमेठी में बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह को देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।  इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सुरेंद्र सिंह अमेठी से हाल में लोकसभा चुनाव जीत कर आईं स्मृति ईरानी के काफी करीबी थे। गौरतलब है कि बरौलिया गांव को मनोहर पर्रिकर ने गोद लिया था।

इस घटना के बाद इलाके की सियासत गरमा गई है। नवनिर्वाचित सांसद स्मृति ईरानी खुद लखनऊ जा रही हैं, जहां वह मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगी। वहीं, मृतक के परिवार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध हमलावरों को हिरासत में भी लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने उस वक्त इस घटना को अंजाम दिया जब पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने घर के बाहर सो रहे थे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर इसकी पड़ताल शुरू कर दी है। इस हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता की मौत अत्यंत दुखद है। वह परिश्रमी कार्यकर्ता थे।

भले ही हत्यारे जमीन के भीतर क्यों ना छिपे हों, उन्हें पकड़ लिया जाएगा। इस घटना से पूरी अमेठी दुखी है। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है। हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

सिंह की हत्या पर भाजपा के अमेठी लोकसभा क्षेत्र के संयोजक राजेश अग्रहरि ने कहा कि कांग्रेस की हताशा और घटना के हालात को देखते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। 

राजेश ने कहा कि चुनाव के बाद से कांग्रेस में हताशा है इसलिए घटना की गहन जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि इस घटना के राजनीतिक हत्या होने से इंकार नहीं किया जा सकता। सभी पहलुओं पर जांच हो रही है।

सिंह पूर्व प्रधान रहे हैं इसलिए यह पुरानी रंजिश का मामला भी हो सकता है। लोकसभा चुनाव के दौरान जूता वितरण प्रकरण में सुरेंद्र सिंह काफी चर्चा में रहे थे।

उन्हें स्मृति ईरानी का करीबी माना जाता था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी पर बरौलिया गांव के लोगों को जूते बांटने का आरोप लगाते हुए इसे अमेठी के लोगों का अपमान बताया था। बरौलिया गांव को पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था। 

अमेठी सीट पर इससे पहले 16 चुनाव और दो उपचुनाव हुए हैं। इनमें से कांग्रेस ने यहां 16 बार जीत दर्ज की है। 1977 में लोकदल और 1998 में बीजेपी को यहां से जीत मिली थी। यहां से संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी सांसद रहे हैं और अब यह सीट स्मृति की हो गई है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

निकोबार द्वीप के बाद भूकंप के झटकों से हिला बंगाल, रिक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 4.5

आज सुबह निकोबार द्वीप में आए भूकंप के बाद पश्चिम बंगाल से भी हिलने की खबर है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 रही।

पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड और बिहार के कई ईलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के बांकुरा में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 रही।

यहीं मुख्य केंद्र भी रहा। वहीं आज सुबह 8 बजे के आस पाल निकोबार द्वीप भूकंप के ये झटके महसूस हुए थे।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

कृषि यंत्रो का ड्रा 29 को

सिरसा 26 मई।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा समैम योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का ड्रा 29 मई को प्रात: 11 बजे निकाला जाएगा।

यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता जसविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि समैम योजना के तहत जिला के किसानों द्वारा ऑनलाईन व ऑफलाईन आवेदन किया गया था। उन कृषि यंत्रों के लिए ड्रा आगामी 29 मई को प्रात: 11 बजे पंचायत भवन में निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि उस दिन डीएसआर, मल्टी क्रोप प्लांटर, रिपर बाईडर, पैडी ट्रंासप्लांटर, स्ट्रा बैलर, हे-रेक व ट्रैक्टर का ड्रा होगा।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

डीसी ने किया परीक्षा केन्द्रों औचक निरीक्षण

सिरसा 26 मई।

उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आयोजित की गई नायब तहसीलदार की परीक्षा के मद्देनजर शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया।

उपायुक्त ने स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय, राजकीय नेशनल कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, जैमर आदि भी चैक किये। उन्होंने परीक्षा केंद्र में उपस्थित ड्युटी मजिस्ट्रेट व सुपवाईजर को परीक्षा का शांतिपूर्ण व नकल रहित सम्पन्न करवाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भी चैक किए तथा कक्षाओं में ड्युटी पर तैनात अध्यापकों से भी परीक्षा को नकलरहित करवाने के बारे बातचीत की।

 उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी बाहरी हस्ताक्षेप के बिना परीक्षा सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ परीक्षा के नोडल अधिकारी नगराधीश जयवीर यादव भी उपस्थित थे। नगराधीश ने बताया कि सभी 22 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक हो रही हैं तथा न ही कोई बाहरी हस्तक्षेप है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल देश छोड़कर जाने की फिराक में था,एयरपोर्ट पर रोक दिया

जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को आव्रजन अधिकारियों ने शनिवार को मुंबई हवाई अड्डे पर विदेश यात्रा करने से रोक दिया।

सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि गोयल और उनकी पत्नी दुबई जाने वाली एमिरेट्स की उड़ान संख्या ईके 507 में यात्रा करने वाले थे।

आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें उड़ान की इजाजत देने से इनकार कर दिया। यही नहीं, अनीता गोयल का सामान भी विमान से उतार दिया गया।

उड़ान दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर रवाना होनी थी। नरेश गोयल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

वहीं, एमिरेट्स की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। पिछले महीने जेट एयरवेज के अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष किरण पावसकर ने मुंबई पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिखी थी।

कई महीनों से कर्मचारियों का वेतन नहीं देने के लिए गोयल, अन्य निदेशकों और जेट एयरवेज प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों के पासपोर्ट जब्त करने को कहा था।

नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ने मार्च में जेट एयरवेज के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था। नरेश गोयल ने 26 साल पहले जेट एयरवेज की स्थापना की थी।