उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप में वोट डालने के लिये पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, आयकर पहचान पत्र, केंद्र व राज्य सरकार, सार्वजनिक उपकरण, स्थानीय निकाय अथवा पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी किया गया फोटोयुक्त सेवा पहचान कार्ड, स्वतंत्रता सेनानियों का फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, सशस्त्र लाईसेंस, दिव्यांगता पहचान पत्र सहित अन्य दस्तावेजों को अधिकृत किया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-10 15:53:452019-05-10 15:53:48उपायुक्त ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप में वोट डालने के लिए अन्य दस्तावेजों को अधिकृत किया
लोगों से की बिना किसी डर व निर्भिक रूप से मतदान करे की अपील
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक डा. अरूण सिंह के नेतृत्व में पुलिस व सेना ने संयुक्त रूप से सिरसा शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का विश्वास दिलाया तथा शांतिपूर्वक मतदान करवाने में सहयोग करने की अपील की।
मतदाताओं को 12 मई को होने वाले मतदान में बिना किसी भय व डर के निर्भिक रूप से मतदान करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्ïेश्य से पुलिस ने आज पुलिस लाईन से शहर के विभिन्न चौकों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से शुरू किया गया, जोकि बरनाला रोड़ होते हुए ऑवर ब्रिज, लाल बत्ती चौक, सांगवान चौक, सिविल अस्पताल बाई पास, वाल्मिकी चौक,आईटीआई चौक, रानियां चूंगी होते हुए घंटा घर के बाद भगत सिंह चौक, परशुराम चौक होते हुए बेगू रोड़ से वापिस पुलिस लाईन पर समापन किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरूण सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन व सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मतदाता पूरी निडरता के साथ मतदान करें, पुलिस प्रशासन उनके साथ हैं। पुलिस का कहना है कि चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं या फिर क्षेत्र हैं, वहां पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस दौरान एसपी सुरेश हुडा, डीएसपी आर्यन चौधरी, नर सिंह, सुखबीर, एसएचओ सदर जितेंद्र सिंह, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह व ट्रेफिक थाना प्रभारी बहादुर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-10 15:42:102019-05-10 15:42:12चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
It is notified for the information of the public in general and the students in particular that due to Lok Sabha Elections on 19.05.2019, all the Undergraduate/Postgraduate/Professional and other examinations of 20.05.2019 have been rescheduled and new dates have been uploaded on the P.U. Official Website
[responsivevoice_button
voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
स्वयं सहायता समूह व आंगनवाड़ी वर्करों को किया वोट डालने के लिए प्रेरित
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप मास्टर टे्रनर नरेश कुमार ग्रोवर ने आज लार्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज व गांव ओटू में स्वंय सहायता समूह में मतदाता जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया। मतदाता जागरुकता कार्यशाला में विद्यार्थियों, स्वंय सहायता समूह की महिलाओं,आंगनवाड़ी वर्करों एवं कामकाजी महिलाओं को मतदाता पर्चियां व पहचान पत्रों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सभी 12 मई को प्रात: 7 से सांय 6 बजे तक अपने संबंधित बूथ पर पहुंच कर मतदान करें तथा लोकतंत्र को मजबूत करें। साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर उन्होंने ‘सारे काम छोड़ दो 12 मई को वोट दोÓ, ‘सिरसा का अभिमान-शत प्रतिशत मतदानÓ नारे भी लगाए गए।
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मत का प्रयोग अपनी इच्छा व सुविधानुसार करें क्योंकि मतदान करना हमारा नैतिक कत्र्तव्य है। उन्होंने कहा कि बगैर किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें। यदि कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना हैल्पलाईन नम्बर 1950 पर दें।
इस अवसर पर लॉर्ड शिवा फार्मेसी कॉलेज के युवाओं ने यह कहा कि उन्हें पहली बार वोट डालते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है तथा वे बढ़चढ़कर मतदान करेंगे तथा स्वंय सहायता समूह के कार्यकर्ताओं से भी इस मतदान को एक महापर्व के रूप में मनाने का प्रण लिया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-10 11:19:462019-05-10 11:19:48जिला के मतदाता 12 को मतदान के लिए उत्साहित
It is notified for the information of the public in general and students in particular that keeping in consideration the celebrations of 550th Birth Centenary of Shri Guru Nanak Dev Ji, Golden Chance granted to all Professional Courses/Undergraduate/Post Graduate courses has been extended from 10.05.2019 to 20.5.2019 for Improvement/Additional subject also. These examinations will be held in the month of June, 2019.
[responsivevoice_button
voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-10 11:11:442019-05-10 11:11:47Panjab University extended the date of Golden Chance
Panjab University, Chandigarh conducted the Panjab University Tourism & Hotel Aptitude Test (PUTHAT) – 2019 on 10.05.2019. Prof. Parvinder Singh, Controller of Examination informed that out of total 313 candidates, 262 candidates appeared in this test. The test was conducted satisfactorily and no untoward incident was reported, he informed.
[responsivevoice_button
voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-10 11:03:142019-05-10 11:03:16PUTHAT at PU
पोलिंग पार्टियों के लिए रैंडमाईजेशन से हुआ बूथों का निर्धारण, कल बूथों के लिए होंगी रवाना
सिरसा लोकसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों को रैंडमाईजेशन प्रक्रिया के तहत बूथ अलॉट किए गए। रैंडमाईजेशन की प्रक्रिया लघुसचिवालय के वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष में उपायुक्त प्रभजोत सिंह व सामान्य ऑब्जर्वर सौरभ कुमार की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया को सम्पन्न किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि बूथ निर्धारण की अंतिम रैंडमाईजेशन प्रक्रिया थी। इससे पहले हुई रैमाईजेशन से जहां पोलिंग पार्टियों के लिए विधानसभा क्षेत्रों का निर्धारण हुआ था। इस अंतिम रैंडमाईजेशन से पार्टियों को क्षेत्र के बूथ अलॉट किए गए हैं। इस प्रक्रिया के तहत यह निर्धारित किया गया है कि कौन सी पार्टी किस बूथ पर जाएगी। इसी प्रकार माईक्रॉऑब्जर्वरों की भी रैंडमाईजेशन की गई। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं एआरओ सिरसा मनदीप कौर, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम सिरसा वीरेंद्र चौधरी, नगराधीश जयवीर यादव, डीआरओ राजेंद्र कुमार, एडीआईओ सुषमा, सेवानिवृत तहसीलदार राम निवास मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि सभी एआरओ अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों पर लगाई गई टीमों की रिहर्सल कल प्रात: 9 बजे करें और उन्हें विस्तार से चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों के बारे में बताएं। इसके उपरांत पार्टियों को चुनाव सामग्री, ईवीएम, वीवीपैट व मतदान के लिए जरुरी अन्य सुविधाएं देकर अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना करें। इसके लिए एक कार्य योजना बना कर कार्य करें ताकि चुनाव व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करवाए जा सके। पार्टियों के साथ सुरक्षा दस्ते भी भेजें। उन्होंने कहा कि माईक्रो ऑब्जर्वर समय-समय पर अपने अधीन आने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और किसी प्रकार की कठिनाई आने पर तत्काल एआरओ से सम्पर्क करें। सैक्टर ऑफिसर भी मतदान प्रक्रिया में बूथों पर लगी टीमों का सहयोग करें।
उपायुक्त ने निर्देश दिये कि जिन पोलिंग बूथों की वैब कास्टिंग की जानी है, ऐसे बूथों की निगरानी के लिए एनआईसी में एक कंट्रोल रुम बनाया जाए ताकि समय-समय पर वैब कास्टिंग का निरीक्षण किया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्याशियों के द्वारा चिह्निïत पोलिंग एजेंट अपने-अपने पहचान पत्र अवश्य साथ लेकर आएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-10 10:56:072019-05-10 10:56:10उपायुक्त प्रभजोत सिंह व सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ कुमार की उपस्थिति में प्रक्रिया हुई सम्पन्न
जिला की पांचों विधानसभा सैग्मेंट में बनाया गया एक-एक सखी व मॉडल बूथ
लोकसभा आम चुनाव के लिए 12 मई को मतदान किया जाएगा। लोगों को अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने बारे चुनाव आयोग विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में अबकी बार चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र को सखी व मॉडल बूथ के रूप में स्थापित करके मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। जिला सिरसा की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक सखी व मॉडल बूथ बनाया गया हैं।
सखी बूथ पर चुनाव प्रक्रिया की कमान संभालेंगी महिला कर्मचारी, मॉडल बूथ पर रहेंगी विशेष सुविधाएं
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्ेश्य से स्वीप के तहत अनेक कार्यक्रम जिला में आयोजित किए जा चुके हैं। मतदान जागरूकता की दिशा में ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मतदान केंद्र को सखी व मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया गया है। जिला की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सखी व मॉडल बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन बूथों पर अन्य बूथों के अपेक्षा विशेष सुविधाएं होंगी। जहां सखी बूथों पर सुरक्षा से लेकर चुनाव प्रक्रिया की सभी जिम्मेवारियां महिला कर्मचारी निभाएंगी, वहीं मॉडल बूथ पर बैठने के लिए कुर्सियां, बच्चों के लिए झूले आदि के साथ सजावट कर आकर्षक रूप दिया जाएगा।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र राजकीय नेशनल महिला महाविद्यालय के बूथ नम्बर 18 को सखी (पिंक) तथा 19 को मॉडल बूथ बनाया गया है। कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में मार्केट कमेटी कार्यालय के बूथ नम्बर 23 को सखी (पिंक) तथा राजकीय मिडल स्कूल (लेफ्ट विंग) गांव रघुआना के बूथ नम्बर 115 को मॉडर्न बूथ बनाया गया है। इसी प्रकार डबवाली विस क्षेत्र में नई अनाज मंडी स्थित किसान रेस्ट हाउस में बूथ न बर 09 को सखी तथा राजकीय मिडल स्कूल गांव भारुखेड़ा के बूथ नम्बर 145 को मॉडल बूथ बनाया गया है। रानियां विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 160 को सखी (पिंक) तथा गांव संतावाली के बूथ न बर 138 को मॉडल बूथ बनाया गया है। इसी प्रकार ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में ऐलनाबाद के वार्ड नम्बर 15 के बूथ नम्बर 116 को पिंक बूथ तथा गांव मेहनाखेड़ा के बूथ नम्बर 91 को मॉडल बूथ बनाया गया है।
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान में बढ़चढ़कर भाग लें और जाति, धर्म व समुदाय ऊपर उठकर अपने विवेक से मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मतदाता किसी के प्रलोभन में ना आए और अपने मताधिकार का प्रयोग अपने विवेक से ही करें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-10 10:42:412019-05-10 10:42:43सखी (पिंक) व मॉडल बूथ बनेंगे मतदाताओं के आकर्षण का केंद्र
पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करके जिला की सीमा में किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया है।
जारी किये गये आदेशों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने तथा नागरिकों और संपत्ति की सुरक्षा हेतू ये आदेश जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे और चुनाव आचार संहिता की अवधि संपन्न होने तक प्रभावी रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इन आदेशों के तहत कोई भी व्यक्ति अपने साथ किसी भी प्रकार का अग्नि अस्त्र, तलवार, लाठी, बरछा, कुलहाड़ी व हथियार की श्रेणी में आने वाला कोई भी सामान लेकर नहीं चल सकेंगे। उन्होंने बताया कि सिखों द्वारा धार्मिक चिन्ह के रूप में ग्रहण की जाने वाली कृपाण तथा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को इन आदेशों से मुक्त रखा गया है। इसके अलावा बैंकों, ज्वैलरी शाॅप व अन्य व्यवसायिक संस्थानों में तैनात किये गये सुरक्षा गार्ड अपने संस्थान बैंक और दुकान के सामने ही खुले तौर पर हथियार रख सकते है। उन्होंने कहा कि ऐसे सुरक्षा गार्डों को अपने हथियार घर से संस्थान तक ले जाते समय ढककर रखने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाही की जायेगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-10 10:30:252019-05-10 10:30:28पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने धारा 144 के तहत आदेश जारी करके जिला की सीमा में किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि 10 सायं 6 बजे के बाद कोई भी राजनैतिक दल व उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिये बैठक व जनसभायें नहीं कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 के तहत मतदान की समाप्ति के लिये नियत किये गये समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की समयावधि के दौरान चुनाव प्रचार प्रसार बंद हो जाता है। इस समयावधि में कोई भी उम्मीदवार किसी तरह की जनसभा आयोजित नहीं कर सकता और न ही उसमें शामिल हो सकता है। इस दौरान किसी भी तरह की चुनावी सामग्री को सिनेमाटाग्राफी, टेलीविजन या अन्य उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी मतदान क्षेत्र में 48 घंटे की अवधि के दौरान मतदाताओं को आकर्षित करने की दृष्टि से सांस्कृतिक कार्यक्रम, थियेटर कार्यक्रम व अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से किसी प्रकार का चुनावी प्रचार नहीं किया जा सकता।
उपायुक्त ने बताया कि इस अवधि के दौरान लाउड स्पीकर के प्रयोग पर भी प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में कोई भी उम्मीदवार व राजनैतिक पार्टी अपना प्रचार नहीं कर सकते। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा धारा 126 की उल्लंघना की जाती है तो उसके लिये दो वर्ष की सजा या जुर्माना अथवा दोनों सजाओं का प्रावधान है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2019-05-10 10:23:192019-05-10 10:23:22उपायुक्त ने कहा कि 10 सायं 6 बजे के बाद कोई भी राजनैतिक दल व उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिये बैठक व जनसभायें नहीं कर सकेंगे