*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हादसा – औट-लुहरी एनएच पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त,दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार अन्य चार घायल हो गए

औट-लुहरी एनएच-305 पर एक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि गाड़ी में सवार अन्य चार घायल हो गए हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही बंजार प्रशासन और पुलिस का रेस्क्यू दल मौके के लिए रवाना हुआ। शवों को निकालकर पोस्टमॉर्ट्म के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। बाकी पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा जलोड़ी दर्रे के पास सोझा में हुआ है। हादसा उस समय पेश आया जब बोलेरो कैंपर (एचपी-33 ई-3629) बंजार से जलोड़ी दर्रे की तरफ जा रही थी कि सोझा नामक स्थान पर अचानक सड़क से 400 मीटर नीचे जा गिरी। बोलेरो में 6 लोग सवार थे।

हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत गई है, जबकि एक महिला सहित 4 घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया। सभी लोग मंडी के पंडोह के रहने वाले है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

लोकसभा चुनाव: मजबूत, निर्णायक, पारदर्शी एवं संवेदनशील सरकार के वादे साथ भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया

नई दिल्ली: ‘संकल्प पत्र’ के नाम से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सोमवार को जारी भाजपा के घोषणापत्र में मजबूत, पारदर्शी, निर्णायक एवं संवेदनशील सरकार और लोगों की आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने का वादा करते हुए ‘नये भारत’ के निर्माण के लिये लोगों से जनादेश मांगा गया है।

भाजपा कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव 2019 के लिये भाजपा की संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।

इस दौरान सिंह के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह , वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, भाजपा के संगठन मंत्री रामलाल, पार्टी महासचिव भूपेन्द्र यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी।

आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे। सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए ‘फ्री हैंड’ नीति जारी रहेगी।

किसानों की आय दोगुनी करने की बात दोहराते हुए इसमें कहा गया है कि कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा साथ ही देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा।

इसमें खास तौर पर छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन वादा भी किया गया है। सांस्कृतिक धरोहर के संदर्भ में भाजपा ने कहा है कि संवैधानिक ढांचे के तहत सभी पहलुओं पर विचार करते हुए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आवश्यक प्रयास किये जायेंगे।

पार्टी ने गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा नदी का स्वच्छ, निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करने तथा समान नागरिक संहिता लाने की दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

वैश्विक भारत अध्याय में कहा गया है कि प्रवासी भारतियों के बीच पारस्परिक संवाद को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत गौरव’ की शुरुआत की जायेगी।

साथ ही वैश्विक समस्याओं जैसे आतंकवाद और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बहुपक्षिय सहयोग को और आगे बढ़ाया जायेगा। भाजपा के संकल्प पत्र में राजनयिक और संबंधित कैडरों के सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है।

अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की कार्य योजना का जिक्र करते हुए इसमें कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी।

इसमें आधारभूत ढांचा क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए के पूँजीगत निवेश तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना का उल्लेख किया गया है।

नए भारत की बुनियाद के तहत सभी बसावटों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) का दर्जा देने, 50 शहरों में एक मजबूत मेट्रो नेटवर्क तथा सड़क नेटवर्क विकसित करने पर जोर दिया गया है।

स्वस्थ भारत का जिक्र करते हुए संकल्प पत्र में 1.5 लाख स्वास्थ्य और कल्याण केन्द्रों में टेलीमेडिसिन और डायग्नोस्टिक लैब सुवाधा, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने तथा 2022 तक सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पूर्ण टीकाकरण का वादा किया गया है।

समावेशी विकास को रेखांकित करते हुए गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की संख्या को घटाकर 10% से भी कम करने, 5 किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधाएं देने तथा सभी छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन का उल्लेख है।

भाजपा के संकल्प पत्र में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकायों के लिए एक साथ चुनाव के मुद्दे पर सर्वसम्मति बनाने तथा प्रभावी शासन और पारदर्शी निर्णयन के माध्यम से भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने पर जोर दिया गया है।

इसमें भारतीय अर्थव्यवस्था को तेज़ी से विकसित करने के लिए 22 प्रमुख चैम्पियन सेक्टरों का निर्धारण तथा उद्यमियों को बिना किसी सिक्योरिटी के 50 लाख रुपये तक का ऋण एवं पूर्वोत्तर राज्यों में एमएसएमई क्षेत्र को पूंजीगत सहायता देने के लिए ‘उद्यमी पूर्वोत्तर’ योजना का उल्लेख है।

महिला सशक्तिकरण के तहत तीन तलाक, निकाह हलाला जैसी प्रथाओं को प्रतिबंधित व समाप्त करने के लिए विधेयक पारित कराने, सभी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता को आयुष्मान भारत के तहत लाने तथा कम से कम 50% महिला कर्मचारी रखने वाले एमएसएमई क्षेत्र के उद्योगों से सरकार के लिए 10% उत्पाद खरीद करने पर जोर दिया गया है।

संकल्प पत्र में सबके लिए शिक्षा के तहत 200 नए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों का निर्माण तथा वर्ष 2024 तक एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या दोगुनी करने पर जोर दिया गया है।

सिंह ने कहा कि कृषि क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने की बात भी कही गई है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि संकल्प पत्र में छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन योजना का उल्लेख किया गया है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला प्रशासन ने चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने व जनसभाओं के लिये किये स्थान निर्धारित

पंचकूला, 8 अप्रैल-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 01 कालका विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने, फ्लैक्स लगाने और जनसभा करने के लिये स्थान निर्धारित किये है। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर भी चुनाव सामग्री चिपकाई व लगाई जा सकती हैं तथा जनसभाएं भी निर्धारित स्थानों पर ही जा सकती है। उन्होंने कहा कि जनसभा करने के लिये जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति लेना भी जरूरी है। 

उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र टिब्बी माजरा, गूगामाड़ी चैपाल बड़ोना कलां, खेड़ी गांव में शिव मंदिर के पास, सामुदायिक केंद्र हरिपुर, खेड़ा मंदिर चैपाल सरकपुर, टाबर गांव में स्कूल के पीछे वाला स्थान, नारायणपुर में मैन चैक धर्मशाला, मौली गांव में गूगामाड़ी के पास, नटवाल में सामुदायिक केंद्र, टोडा में जाट धर्मशाला, जैसपुर में पंचायतघर, कक्राली में राजीव गांधी, सेवा केंद्र के नजदीक उपलब्ध स्थान, भैबलपुर में खेड़ावाली चैंक, गोलपुरा में स्कूल के नजदीक स्थान, बागवाला में गूगामाड़ी के नजदीक, बागवाली में हरिजन चैपाल के नजदीक, ठरवा में सामुदायिक केंद्र, समानवा में मंदिर चैक, हंगौली में गूगामाड़ी चैक, हंगोला में ए0सी0 चैपाल, रायपुररानी में रामकूंडी चैक, त्रिलसेकपुरा चैक तथा बस स्टेंड चैक शाहजहांपुर सामुदायिक केंद्र हरियोली गुरूद्वारा के पास उपलब्ध स्थान, समलेहड़ी में सामुदायिक स्थान, रामपुर ठडयो में गूगामाॅडी चैक, मीरपुर में कुएं के नजदीक, बधौड में बीसी चैपाल, मंडपा खेड़ा चैक, रत्ता टिब्बी में आंगनवाॅड़ी केंद्र के नजदीक, गोविंदपुर में आंगनवाॅड़ी केंद्र के नजदीक, गडीकोटाह में मैन चैक, सुल्तानपुर में ग्राम सचिवालय के नजदीक, रहेना में तालाब के नजदीक, मासूमपुर एसी चैपाल, देबड़ में बीसी चोपाल, गनौली में आंगनवाॅड़ी केंद्र के पास, भूड़ में गूगामाडी चैक, मंडलाय में पीपल के नजदीक, दंदलावड़ में पंचायतघर, फिरोजपुर में कुएं के पास, प्यारो वाला में गोलचैक, भावनी में आंगनवाॅडी केंद्र चैक, मोरनी, भूड़ी, मांधना, बडीसेर, प्लासरा,टीकर में बस स्टेंड के नजदीक, भोजपोंटा में ठाकुरद्वारा के नजदीक, टीकर में पंचायतघर, बालदवाला में जेल चैपाल, दूधगढ़ में चैपाल, बलौटी में एससी चैपाल, दाबसू में पंचायतघर, रंझा में पंचायतघर, नवांनगर में डीसी चैपाल के नजदीक, शाहपुर में एससी चैपाल में नजदीक, खोखरा में एससी चैपाल में जनदीक, मड्ढावाला में सामान्य धर्मशाला में नजदीक, कोना में डीसी धर्मशाला में नजदीक, रामपुर जंगी में डीसी धर्मशाला के नजदीक, खोल मुल्लाह में डीसी धर्मशाला के नजदीक, खोल पतहसिंह में डीसी धर्मशालाा, नानकपुर एससी धर्मशाला, कर्णपुर में धर्मशाला में नजदीक, बलोईखुदा बक्श, बाढ़, नगलडूटल, खेड़ावाली, जौहलूवाल, पपलोहा, नगल भागा, कंडियाला, ओरिया, रामनगर, गरीड़ा, कीरतपुर, बुआना, मीरपुर बक्शीवाला, गणेशपुर भौरिया, जनौली, खोई, डकरोक, जबरोट, मुल्लाह, घडकुआ, चिकन, जल्लाह, फतेहपुर दीवान वाला में धर्मशाला के नजदीक, खौल अलबेला, प्रेमपुरा में डीसी चैपाल के नजदीक, केदारपुर में पंचायतघर के नजदीक, नंदपुर में वृद्धाश्रम के नजदीक, कोटिया में राजीवगांधी सेवा केंद्र के नजदीक, कालका में देवीदास रोड, रेलवे गाउंड, कम्युनिटी सेंटर, जीआरपी पुलिस स्टेशन के नजदीक, पिंजौर में चैणचैक, पालिका बाजार, रामलीला गाउंड हिमशिखा, पुराना कुंआ चैक, खेड़ा मंदिर चैक, देवी लाल पार्क रथपुर काॅलोनी, रामलीला गाउंड एचएमटी, गांव भूड़ में सामुदायिक केंद्र, मुरादाबाद में सामुदायिक केंद्र, कंडाईवाला में ग्राम सचिवालय का मैदान, गणेशपुर में राजीव गांधी सेवा केंद्र व बीसी चैपाल, अमराड़ा में बीसी, एससी चैपाल व गूगामाड़ी के नजदीक जनसभाएं की जा सकती है और प्रचार सामग्री चस्पा की जा सकती है।  उन्होंने कहा कि इन स्थानों को छोड़कर किसी भी सार्वजनिक संपत्ति पर प्रचार सामग्री चस्पा नहीं की जा सकती है। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति की निजी संपत्ति पर प्रचार सामग्री चस्पा करने से पहले उसकी अनुमति लेना जरूरी है अन्यथा संबंधित व्यक्ति डिफेंसमैंट आॅफ प्रोपर्टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवा सकता है। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किये महामाई के दर्शन-उपायुक्त

पंचकूला, 8 अप्रैल-

श्री माता मनसा देवी चेत्र नवरात्र मेला पंचकूला और काली माता मंदिर कालका में आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महामाई के दर्शन किये। मौसम खराब होने के बावजूद प्रातः काल से ही लंबी लाईनों में श्रद्धालु माथा टेकने के लिये अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। पुरूषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलायें और बच्चे भी कतारों में खड़े थे। 

उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड पंचकूला द्वारा इस बार दोनों मंदिरों में दर्शनों के लिये की गई अतिरिक्त व्यवस्था होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के बावजूद किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं आई। अन्य सुविधाओं के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये मेला परिसर के नजदीक बस अड्डा और मुख्य द्वार के नजदीक डिस्पेंसरियां स्थापित की हुई है। इन डिस्पेंसरियों पर तैनात डाॅ0 मानव और डाॅ0 नूरी ने बताया कि दोपहर दो बजे तक 835 श्रद्धालु स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले चुके है। इसके अलावा आयुष विभाग द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिये निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर स्थापित किया हुआ है और आवश्यकतानुसार श्रद्धालुओं को दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। 

श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस0पी0 अरोड़ा ने बताया कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा मेला परिसर में 8 भंडारे लगाये गये है। इसके अलावा श्री कांवड सेवा दल द्वारा निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु रक्तदान कर रहे है। 

श्री अरोड़ा ने कहा कि 7 अप्रैल को लगभग 2 लाख श्रद्धालुओं ने महामाई के दर्शन किये। दोनों मंदिरों में 7 अप्रैल तक 2038446 रुपये का चढ़ावा, चांदी के 264 नग तथा सोने के 18 नग चढ़ावे के रूप में दान किये गये है। इसके अलावा यू0एस0ए0 21 डाॅलर, कैनेडा के 7 डाॅलर तथा इग्लैंड के 10 डाॅलर भी दान के रूप में प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि यह मेला 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। 

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सेक्टर 5 पंचकुला का टाउन पार्क खुले क्षेत्र में जिम से सुसज्जित है, कभी अच्छी स्थिति में था, आजकल जो लोगो के लिए हादसे कारण बन रहा है

ओपन जिम के हालात

लोग सुबह उठकर सैर करने जाते हैं ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक रहैं लोग नजदीक के पाकॊ मे जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया आज पंचकुला का मशूहर यवनिका पार्क सेक्टर 5 का हैं।सेक्टर 5 पंचकुला का टाउन पार्क खुले क्षेत्र में जिम से सुसज्जित है, कभी अच्छी स्थिति में था, आजकल उसकी स्थिति ठीक नही है।लोग सुबह वर्कआउट करने के लिए आते है,ओपन जिम में मशीने टूटी हुई है, उनका रखरखाव ठीक नही है

सरकार ने जहॉं लाखो रुपये खर्च करके ओपन जिम बनवाया गया था, आज उसके हालात खराब है,

ओपन जिम में मशीने टूटी हुई है, उनका रखरखाव ठीक नही है, जो लगी हुई उनका भरोसा नही है कब टूट जाऐगी। हमारी प्रशासन से ये मॉग हैं कि इनका रखरखाव बहेतर किया जाऐ, यह भी पता करवाया जाऐ कि उसमें उच्च गुणवत्ता की सामग्री लगी है या नही? वहॉं के लोगो से बातचीत मे पता चला कि ओपन जिम में मशीने यहॉं तो वो खराब रहती है या फिर ठीक से चलती नही है इसकी भी जाचं होनी चाहिऐ ? कही कोई हनहोनी न हो जाऐ।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

सेना में आज शामिल हो जाएगी स्वदेशी ‘धनुष’ तोप

कानपुर : रेगिस्तान और पहाड़ में दुश्मनों को ध्वस्त करने में सक्षम ‘धनुष’ तोप सोमवार से सेना में शामिल हो जाएगी।

गन कैरिज फैक्टरी (जीसीएफ) जबलपुर में होने वाले औपचारिक कार्यक्रम में छह धनुष तोप सेना के अफसरों को सौंपी जाएंगी।

इसको आयुध निर्माणी कानपुर (ओएफसी) और फील्ड गन फैक्टरी ने मिलकर विकसित किया है।

धनुष स्वीडिश तोप बोफोर्स का स्वदेशी संस्करण है। इसके 95 फीसदी से अधिक कलपुर्जे स्वदेशी हैं।

सेना की ओर से हर मौसम के अनुसार किए गए परीक्षण में यह तोप खरी उतरी है।

इसका आयुध निर्माणी कानपुर और फील्ड गन फैक्टरी में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हो गया है।

इस संबंध में भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय ने 19 फरवरी को हरी झंडी दी थी।

2022-23 तक 114 धनुष तोप सेना को सौंप दी जाएंगी।

आयुध निर्माणी बोर्ड के उपनिदेशक व जनसंपर्क अधिकारी गगन चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार को होने वाले कार्यक्रम में सेना को पहली खेप के तौर पर छह धनुष तोप दी जाएंगी।

साल 2000 में आयुध निर्माणी कानपुर (ओएफसी) ने बोफोर्स की बैरल अपग्रेड करने का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को दिया था।

फैक्टरी ने देश में पहली बार सात मीटर लंबी बैरल बनाई, जिसे 2004 में सेना ने मंजूरी दी। बैरल पास होते ही तोप बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

इसके बाद 2011 में बोफोर्स तोप की टेक्नोलॉजी और भारत में इसे बनाने की मंजूरी देने के लिए स्वीडन की कंपनी ने 63 महीने का वक्त मांगा।

इस बीच ओएफसी ने भी तोप बनाने का प्रस्ताव सेना को दिया। सेना ने 18 महीने का वक्त दिया था। ओएफसी, फील्ड गन और डीआरडीओ ने रिकॉर्ड समय में बेहतर नई तोप बनाकर सेना को सौंप दी।

70 डिग्री तक मूव किया जा सकता है 

– पहाड़ों में छिपे दुश्मनों को तबाह करने की विशेष क्षमता

-पांच तोपों में भारत का धनुष

-बैरल का वजन 2692 किलो


– बैरल की लंबाई आठ मीटर


– रेंज 42-45 किलोमीटर


– दो फायर प्रति मिनट में


– लगातार दो घंटे तक फायर करने में सक्षम


– फिट होने वाले गोले का वजन 46.5 किलो


*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

शाह बोले – भाजपा सत्ता में आई तो जेल में होंगे भ्रष्टाचारी

ओडिशा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चिटफंड तथा खनन घोटाले जैसे मुद्दों को लेकर नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार पर रविवार को हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में अगर भाजपा सत्ता में आई तो भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोगों को जेल में डाला जाएगा।

राज्य में पार्टी घोषणापत्र जारी करने के बाद शाह ने कहा कि भाजपा पटनायक के नेतृत्व वाली सरकार की बेड़ियां तोड़ एक ‘नए ओडिशा’ का गठन करेगी। राज्य में पिछले 19 साल से बीजद का शासन है।

शाह ने कहा, खनन आवंटन में भ्रष्टाचार बढ़ा है, भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को संरक्षण प्रदान करने के कारण चिटफंड घोटाला भी फलाफूला।

शाह ने कहा, बड़ी संख्या में मासूम और गरीब निवेशकों को ठगा गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अधिकार नौकरशाहों को दे दिए गए हैं, वहीं सत्तारूढ़ बीजद वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज कर रही है।

उन्होंने कहा, ओडिशा का शासन नौकरशाह चला रहे हैं, उन्हें लोगों की आकांक्षाओं की कोई समझ नहीं है। 

भाजपा के राज्य तथा केन्द्र में सत्ता में आने का विश्वास जताते हुए शाह ने कहा कि राज्य के लिए पार्टी का घोषणापत्र किसानों, महिलाओं, युवकों और समाज के कमजोर तबके के विकास एवं सशक्तिकरण पर केन्द्रित है।

ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एकसाथ चार चरणों में होंगे। 147 विधानसभा और 21 लोकसभा सीटों पर मतदान 11 अप्रैल से शुरू होगा।