MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

विनोद शर्मा : कांग्रेसी कहलाने में शर्म आती है इसलिए पार्टी से पहले देश को मानते हुए इस्तीफा दे दिया

पटनाः 

बिहार में कांग्रेस के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

विनोद शर्मा ने कहा है कि उन्हें देशहित को देखते हुए यह फैसला लिया है.

क्योंकि कांग्रेस पार्टी आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रही है.

जो कभी देशहित से जुड़ा नहीं हो सकता है. उन्हें अब कांग्रेसी कहलाने में शर्म आती है. इसलिए पार्टी से पहले देश को मानते हुए उन्होंने अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

विनोद शर्मा ने पद और पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार बालाकोट में हुए आतंकियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक के सबूत मांग रही है.

जो की गलत है. इतना ही नहीं विनोद शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भी इस बारे में चिट्ठी लिखी. जिसमें उन्होंने एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने की बात को गलत ठहराया था.

उन्होंने चिट्ठी में लिखा था कि उन्हें कांग्रेसी कहलाने में शर्म आ रही है.

उन्होंने एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना शर्मनाक बताया. और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को सेना का मनोबल तोड़ने वाला बताया.

विनोद शर्मा ने कहा कि ऐसी ही कारणों से आज कांग्रेस की स्थिती बुरी हो रही है. लोग अब कांग्रेस को पाकिस्तानी एजेंट समझने लगे हैं.

विनोद शर्मा ने कहा कि वह पिछले 30 सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ हूं.

उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है. लेकिन देशहित को देखते हुए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि कांग्रेस ने विनोद शर्मा को हाल ही में जम्बो कमिटी में प्रवक्ता नियुक्त किया था.

विनोद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को चिट्ठी लिखने के बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इससे मुझे काफी दुख भी महसूस हुआ.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कार्यकर्ता भी चाहते थे कि पार्टी ऐसे बयान नहीं दे. उन्हें पहले भी चिट्ठी लिखी थी लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी इस बारे में बात की. वह खुलकर नहीं कहते हैं लेकिन वह भी चाहते थे कि पार्टी की ओर से इस तरह के बयान नहीं आए.

वहीं, उन्होंने आगे की राह को लेकर कहा कि मुझे जो भी पार्टी राष्ट्रहित से जुड़ा दिखेगा उससे मैं जुड़ जाऊंगा.

लेकिन ऐसा हो सकता है कि मैं सामाजिक कार्यकर्ता की तरह भी रह सकता हूं. अभी किसी तरह का फैसला नहीं किया है.

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

डॉ. विरेन्द्र सिवाच ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया

फतेहाबाद:

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्थान न्यास फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र सिवाच शनिवार को भट्टू हल्के के कई गांवों में पहुंचे तथा वहां फुटबाल व वालीबॉल के खिलाडिय़ों का हौसला आफजाई करने उपरांत उन्हें खेल का सामान भेंट किया। 

डॉ. सिवाच अपने ग्रामीण दौरे के दौरान बनगांव, पीली मन्दौरी, धारणियां में पहुंचे और जनसंपर्क चलाया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डॉ. सिवाच ने कहा कि हरियाणा में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

सीमित सुविधाओं के बावजूद भी हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर रहे है। 

उन्होंने कहा कि आज युवाओं का रुझान खेलों की और बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा खिलाडिय़ों के हित में बनाई गई खेल नीतियों का नतीजा है, जिसके चलते देश-विदेश में जो खिलाड़ी पदक हासिल करके देश का नाम रोशन करते हैं, उनमें हरियाणा प्रदेश का योगदान बढ़ रहा है। 

इस मौके पर बनगांव में फुटबाल खिलाडिय़ों अजय, राकेश, बलवान, विकास, राहुल, संदीप, रामसिंह, रवि भोडिया, सतपाल, सुरेन्द्र, मनोज, जतिन तथा पीली मंदौरी में प्रमोद, अशोक, अरविन्द, अमित लेगा, जय डूडी, गंगाराम डूडी आदि से मिले। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

नि:शुल्क गभर्वती महिलाओं की एनीमिया जांच

जोधपुर:

बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के स्वास्थ्य को पोषण के माध्यम से बेहतर करने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेशभर में 8 से 22 मार्च तक मार्च तक पोषण अभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

इस पखवाड़े के अन्तर्गत शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की गतिविधियों में गभर्वती महिलाओं की एनीमिया नि:शुल्क जांच की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के अवसर पर जिले के करीब 135 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परामर्श देकर विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के अवसर पर जिले के करीब 135 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परामर्श देकर विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई। 

डॉ. मण्डा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान 11 मार्च को विद्यालयों में किशोर बालक-बालिकाओं से पोषण व स्वच्छता के बारे में चर्चाएं, 12 मार्च को विद्यालयों में एनिमिया कैम्प, 14 मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किशोरी बालिका युवा समूह बैठकें, 15 मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्रों व विद्यालयों में किशोरी बालिकाओं के लिये जागरूकता अभियान, 20 मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एनिमिया कैम्प एवं 21 मार्च को टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सलाह जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

पटना साहिब के नये जत्थेदार की नियुक्ति के लिए बनी कमेटी

चंडीगढ़:

अमृतसर स्थित अकाल तख्त साहिब में शनिवार को हुई पांच सिंह साहिबान की बैठक में तख्त श्री पटना साहिब के नये जत्थेदार के चयन हेतु एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है।

इस कमेटी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा बोर्ड के अध्यक्ष, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष,चीफ खालसा दीवान के अध्यक्ष के अलावा तख्त श्री हजूर साहिब बोर्ड के एक सदस्य को शामिल किया गया है।

अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में हुई इस बैठक में ज्ञानी इकबाल सिंह के मामले पर अकाल तख्त ने 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

इस मौके शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को निर्देश दिए गये कि गत दिवस नवांशहर में धार्मिक मामले में दोष सिद्ध होने पर उम्रकैद की सजा काट रहे युवाओं को कानूनी और आर्थिक सहायता दी जाए।

बैठक में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को एक साथ पंजाब सरकार से राबता कायम करके एक ही स्टेज पर गुरमीत समारोह करने का प्रयास किया जाए।

तख्त श्री हरिमंदिर साहिब जी पटना साहिब के नये जत्थेदार के चयन हेतु बनाई गई समिति में एसजीपीसी अध्यक्ष, पटना साहिब के अलावा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधकीय बोर्ड के अध्यक्ष, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष, चीफ खालसा दीवान चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष, श्री अबचल नगर हजूर साहिब नांदेड प्रबंधकीय बोर्ड के सदस्य इकबाल सिंह को शामिल किया गया है।

इस समिति के समन्वयक सुरिंदर सिंह रुमालियां श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधकीय बोर्ड के सदस्य होंगे।

यह समिति सिख संप्रदायों और सिख संगठनों के साथ सलाह-मशवरा लेकर तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब की मर्यादा के अनुसार देखरेख करने की योग्यता रखने वाले कोई दो गुरुसिखों का चयन करके श्री अकाल तख्त साहिब भेजेगी।

आज की इस बैठक में ज्ञानी इकबाल सिंह पर लगे आरोपों की पड़ताल हेतु बनी सब-कमेटी को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

आधार को पैन से लिंक करें 31 मार्च से पहले

पैन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए आयकर विभाग ने 31 मार्च की समय सीमा को जारी किया था। अभी भी 19 करोड़ लोगों ने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है।

ऐसे में आयकर रिटर्न भरने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

अब पैन कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी हो गया है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट ने भी समयसीमा तय कर दी है। 

अभी तक आयकर विभाग देश में 42 करोड़ लोगों को पैन कार्ड जारी कर चुका है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि 23 करोड़ लोगों ने ही पैन से आधार जोड़ा है।

सुप्रीम कोर्ट ने आधार पर सुनवाई करते हुए आयकर रिटर्न दायर करते समय आधार को अनिवार्य कर दिया था। शीर्ष न्यायालय ने पैन और आधार को जोड़ने की समयसीमा 31 मार्च तय किया है।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

लंदन के आलीशान घर में रह रहा है नीरव मोदी

ब्रिटेन के गृहमंत्री ने बैंक कर्ज धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए उसे प्रत्यर्पित करने के भारत के अनुरोध को हाल ही में एक अदालत को भेजा है।

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को यह बात कही।

ईडी ने एक बयान में कहा कि नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध जुलाई 2018 में ब्रिटेन भेजा गया था।

ब्रिटेन के गृह कार्यालय के केंद्रीय प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि प्रत्यर्पण के अनुरोध को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत को भेज दिया गया है, ताकि डिस्ट्रिक्ट जज आगे की कार्यवाही करें।

ब्रिटेन के एक अखबार की खबर के अनुसार दो अरब डॉलर के पीएनबी कर्ज घोटाले में आरोपी नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड में 80 लाख पाउंड के आलीशान घर में रह रहा है और नये हीरा कारोबार में लगा है।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने कहा कि उन्हें दो दिन पहले मामले को लंदन की एक अदालत में भेजने के ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जाविद के कदम के बारे में आधिकारिक रूप से सूचित किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक यह कदम नीरव के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और उसे भारत में कानून का सामना करने के लिए वापस लाने से जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई का एक संयुक्त दल ब्रिटेन जाएगा तथा वकीलों को भारत के पक्ष और नीरव के खिलाफ साक्ष्यों से अवगत कराएगा।

बैंक धोखाधड़ी के एक और फरार आरोपी विजय माल्या के मामले में भी ऐसा ही किया गया था।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

शनिवार का कारक शनि है, विशेष रूप से इस दिन ऐसे कामों से बचना चाहिए

ज्योतिष में शनि को न्यायाधीश माना गया है।

ये ग्रह हमारे कर्मों का फल प्रदान करता है।

शनि की पूजा करने से आपके सभी कष्ट दूर होंगे।

जिन लोगों के कर्म गलत होते हैं, उनके लिए शनि अशुभ हो जाता है।

शनि के अशुभ होने से किसी भी काम में आसानी से सफलता नहीं मिल पाती है, साथ ही घर-परिवार में परेशानियां बढ़ सकती हैं।

शनिवार का कारक शनि है और विशेष रूप से इस दिन ऐसे कामों से बचना चाहिए, जिनसे कुंडली में शनि अशुभ हो सकता है।

हनुमान के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

अगर आप पर शनि की अशुभ दशा चल रही है तो मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

शनिदेव गरीबों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस कारण जो लोग गरीबों का अपमान करते हैं, गरीबों को परेशान करते हैं, शनि उनके जीवन में परेशानियां बढ़ा देता है।

शनिवार को घर में लोहा या लोहे से बनी चीज लेकर नहीं आना चाहिए। इस दिन लोहे की चीजों का दान करना चाहिए।

शनिदेव के लिए काले तिल का दान करें।

शनिवार को पीपल की पूजा करनी चाहिए।

पूजा के बाद सात परिक्रमा करें।

शनिवार को जूते-चप्पल का दान किसी गरीब को करेंगे तो शनि के दोष दूर हो सकते हैं।

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

हरियाणा रोडवेज : नई 379 बसें,सफर होगा सुहाना

यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार हरियाणा रोडवेज को 379 बसें और देने जा रही है।

इसके मद्देनजर हरियाणा रोडवेज ने 379 बसें खरीदने का प्रस्ताव बनाकर प्रदेश सरकार के पास भेजा।

परिवहन मंत्री कृष्णलाल पवार ने इस पर मोहर लगाते हुए फाइल हाई पावर पर्चेजिंग कमेटी के पास भेज दी है।

माना जा रहा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक बसों का आना शुरू हो जाएगा।

नई बसों में से करीब 25 बसें रोहतक डिपो को भी मिलेंगी। इससे रोहतक डिपो में बसों की संख्या 216 हो जाएगी। 

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी संगठन प्रदेश सरकार से किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसों का संचालन कराने के बजाय रोडवेज में बसों का बेड़ा बढ़ाने की लगातार मांग कर रहे हैं।

इस मांग को लेकर कर्मचारी संगठन आंदोलन करते आ रहे हैं।

उनका कहना है कि रोडवेज में बसे आने से न सिर्फ जनता को बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

सरकारी सेवाओं का एक ही छत के नीचे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए सरल केन्द्र

करनाल:

 आम जनता को सरकारी सेवाओं का एक ही छत के नीचे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए सरल केन्द्र अब सप्ताह में दो दिन के बजाए पांच दिन खुलेगा।

यह ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। इसके सफल रहने के बाद इसे नियमित कर दिया जाएगा।

करनाल के एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक ने शनिवार को बताया कि जनता के लिए अप्वांइटमेंट की अवधि को बढ़ाया जा रहा है।

पहले, सप्ताह में इसके लिए दो दिन मंगलवार व गुरुवार निर्धारित थे, जो अब पांच कार्यदिवस- सोमवार से शुक्रवार तक कार्य करेगा। 

फिलहाल यह सुविधा ट्रायल बेस पर शुरू करेंगे, जो 18 मार्च से 22 तक रहेगी। यदि यह सफल रहा, तो आगे भी जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि हर रोज सैकड़ों व्यक्ति विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवाओं के लिए यहां आते हैं। इसके लिए आवेदक केवल मंगलवार और गुरुवार को ही अप्वाईंटमेंट ले सकते थे।

इन दो दिनों में व्यक्ति को सोमवार से शुक्रवार के बीच जिस भी दिन की अप्वाईंटमेंट मिल जाती है। 

दूसरी ओर लघु सचिवालय स्थित राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के डीआईओ महीपाल सीकरी और एडीआईओ परविन्द्र सिंह का कहना है कि सरल केन्द्र में जनता के लिए करीब 500 अपॉइंटमेंट यानी समयादेश उपलब्ध हैं, इनमे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 190, वाहन पंजीकरण के लिए 135 तथा जन्म-मृत्यु, राशन कार्ड बनाने जैसे विभागों के साथ-साथ राजस्व व मार्किटिंग इत्यादि विभागों से जुड़ी 175 सेवाएं शामिल हैं। 

MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

33वें स्परिंग फेस्टिबल 2019 का रंगारंग आगाज – डी0 सुरेश

डाॅ0 डी0 सुरेश 33वें दो दिवसीय स्परिंग फेस्टिबल 2019 का उद्घाटन करते हुए व प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए।

पंचकूला, 9 मार्च-

टाउन पार्क सेक्टर-5 पंचकूला में आज विभिन्न प्रकार के 2000 फूलों के फ्लावर शो सहित कलाकारों के हैरतअंगेज करतबों के बीच 33वें स्परिंग फेस्टिबल 2019 का रंगारंग आगाज हुआ। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित किये जा रहे इस दो दिवसीय स्परिंग फेस्टिबल का उद्घाटन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डाॅ0 डी0 सुरेश ने किया।

डाॅ0 डी0 सुरेश ने स्परिंग फेस्टिबल आयोजित करने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे पंचकूला व आस पास के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को दो दिन के लिये मनोरंजक और तनावमुक्त वातावरण का आनन्द लेने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा टाउन पार्क को भी सुंदर तरीके से विकसित किया जा रहा है और निरंतर आने वाले पर्यटकों व शहरवासियों के लिये यह एक रमणीक स्थान के रूप में विकसित हुआ है। 

मेले के आरंभ में बुलंद खालसा नाडा साहिब से आये प्रतिभागियों ने गतके का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से शस्त्र विद्या की निपूणता और प्रतिभागियों की एकाग्रता दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही थी।

इसके उपरांत भटिंडा पंजाब से आये बाजीगर दल के कलाकारों ने आग के गोले से कूदना, लोहे के रिंग से चार लोगों का आर-पार गुजरना व शारीरिक दक्षता के अन्य करतब प्रस्तुत किये गये। करनाल से आये युवाओं ने ऐरोबिक और जिम्नास्टिक के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। 

फ्लावर शो में सैकड़ों किस्म के फूल प्रदर्शित किये गये थे और इस शो में विभिन्न विद्यालयों, नर्सरियों तथा व्यक्तिगत प्रविष्ठयों के माध्यम से 2000 प्रतिभागियों ने अपने फूल प्रदर्शित किये। इस मौके पर पेटिंग आॅफ आर्टिस्ट यूनिक सोसायटी तथा बातिस आर्ट के कलाकारों ने चित्रकला के बहुत ही आकर्षक और निपूण चित्र प्रदर्शित किये। इस मौके पर दर्शकों के मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम क्विज व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई रंगोली भी दर्शकों के लिये मनोरंजन का केंद्र बन रही है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी शाखा के अधीक्षक अभियंता हरदीप सिंह मलिक ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले में 9 मार्च को रंगोली, चित्रकला, पोट, फेस एवं टैटू पेंटिंग प्रतियोगिता, पर्यावरण विषय पर प्रश्नोतरी, मेंहदी प्रतियोगिता, हास्य कवि सम्मेलन, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, बैस्ट आउट आॅफ वेस्ट प्रतियोगिता करवाई गई। उन्होंने बताया कि 9 व 10 मार्च को सायं 6.30 बजे से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 10 मार्च को ड्यूट डाॅंस, बेबी शो, मौनो एक्टिंग, फैशन शो, सेल्फी, सोलो सिंगिंग, फोक डान्स और पतंग प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम करवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह 10 मार्च को सायं 4.30 बजे आयोजित किया जायेगा, जिसमें विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता पुरस्कार वितरण करेंगे। 

इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी आशुतोष राजन, सचिव रिचा राठी, मुख्य अभियंता विनय कुमार, अधीक्षक अभियंता हरदीप सिंह मलिक, कार्यकारी अधिकारी निधि भारद्वाज, कार्यकारी अभियंता अशोक राणा, एन0के0 तंवर सिंह अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।