अंडर पास के निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात

रोहतक: निर्माणधीन राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 334 बी स्थित गांव खेड़ी सांपला के समीप दतौड़-पाकस्मा मार्ग पर अंडर पास के निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा से मुलाकात की।

किसानों ने सांसद को बताया कि वह उपायुक्त, सहकारिता मंत्री से मुलाकात कर चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

सांसद ने किसानों के सामने ही राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से बात की और उन्हें किसानों की समस्या के अवगत कराया।

सांसद ने बताया कि अगर अंडर पास का निर्माण नहीं करवाया गया तो किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

सांसद ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा और जल्द ही अधिकारियों की एक टीम मौके के निरीक्षण पर आएगी।

इनेलो के जिला अध्यक्ष सतीश नांदल ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों का समर्थन किया और कहा कि वह किसानों के साथ है। किसानों ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।

किसानों को कहना है कि अगर तीन दिन के अंदर उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया गया तो वह राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दस पर जाम लगा देंगे।

राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 334 बी पर गांव खेड़ी सांपला से गुजरने वाले दतौड-पाकस्मा मार्ग पर अंडर पास की मांग को लेकर किसान पिछले पांच दिन से धरने पर बैठे हुए है।

किसानों का कहना है कि बाइपास की दूसरे तरफ करीब दो हजार एकड़ से अधिक जमीन चली गई है और जिसके कारण किसानों को सात किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ेगा।

अंडर पास की मांग को लेकर खेड़ी सांपला, सांपला, दतौड़, पाकस्मा सहित कई गांव के ग्रामीण धरने पर बैठे हुए है।

किसान बलजीत, महेंद्र, सतबीर, आनंद, होशियार, रोहित, पवन आदि ने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती संघर्ष जारी रहेगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने करोड़ो के विकास कार्यो का शिलान्यास

फरीदाबाद: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोमवार को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

केंद्रीय मंत्री ने गांव नीमका में आयोजित कार्यक्रम में बल्लभगढ़-तिगांव रोड से गांव नीमका को जोड़ने वाली सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

इस सड़क के सुदृढ़ीकरण पर 1 करोड़ 31 लाख 25 हजार रुपए की राशि खर्च होगी तथा इसका निर्माण कार्य 6 महीने की समय अवधि में पूरा कर लिया जाएगा।

इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री ने गांव मिर्जापुर में आयोजित कार्यक्रम में बल्लभगढ़-तिगांव रोड से गांव मिर्जापुर को जोड़ने वाली सड़क के सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

इस कार्य पर 3 करोड़ 32 लाख 71 हजार की राशि खर्च होगी तथा 4 महीने की समय अवधि में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

इसके अलावा गांव मिर्जापुर में केंद्रीय मंत्री ने 48 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बारात घर, राजकीय स्कूल के मैदान को 25 लाख रूपए की लागत से पक्का करने के कार्य, 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्टेडियम हाल, 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाली प्रजापत कम्युनिटी सेंटर, 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले बैरागी सामुदायिक केंद्र, 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जाट सामुदायिक केंद्र, 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सैन समाज के सामुदायिक केंद्र तथा 18 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कोली समाज के सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी।