MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

2014 में ऐलनाबाद से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रमेश भादू ने ज्वाइन की बीजेपी।।

रमेश भादू ने कहा कि हलके का विकास और मेरिट पर नौकरी, सिर्फ मनोहर लाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है।।

For Detailed News-

 चंडीगढ़।। ऐलनाबाद के उपचुनाव की रणभेरी बजने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बड़ीजॉइनिंग करवाई।।


 साल 2014 में कांग्रेस पार्टी के ऐलनाबाद से प्रत्याशी रहे रमेश भादू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है।।
 रमेश भादू ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने एक आवाज पर ऐलनाबाद की नहरों और सेम की समस्या को हल किया है।।

https://propertyliquid.com


 इसलिए उनके नेतृत्व में आस्था जताते हुए हमने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है।।


रमेश भादू अब तन मन धन से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोविंद कांडा को चुनाव में कामयाब करने के लिए जुटेंगे।।