20 सिंतबर 2025 को भारत रत्न डाॅ भीमराव अंबेडकर महासभा में सेवा पखवाडे का किया जाएगा आयोजन
पंचकूला, 18 सिंतबर उपायुक्त सतपाल शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाडे का 20 सिंतबर 2025 को भारत रत्न डाॅ भीमराव अंबेडकर महासभा सैक्टर-12 ए में 9ः30 बजे से आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाडे में
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जिलावासियांें को जागरूक किया जाएगा ताकि योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले सकें।
जिला कल्याण अधिकारी विशाल बंसल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अनुसूचित जाति एवं पिछडे वर्ग, कल्याण और अंत्योदय विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार सेवा पखवाडे का आयोजन किया जाएगा। इस पखवाडे में पीओए एक्ट व पीसीआर और विभाग द्वारा सचालित की जा रही सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जिलावासियों को जानकारी दी जाएगी। उन्होने बताया कि सेवा पखवाडे में अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 व नागरिक संरक्षण अधिनियम 1955 की परिपालना में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर गैर अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा अत्याचार के मामलों में ग्राम स्तर पर भी जागरूकता हेतु गोष्टी का आयोजन किया जाएगा।