*संस्थान के इन दिव्यांगों में हर कला विद्यमान, सहयोग से हो सकते हैं पूर्ण - हरविंदर कल्याण*

20 फरवरी तक मनाया जाएगा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’

For Detailed

पंचकूला, 8 फरवरी- हरियाणा योग आयोग द्वारा 20 फरवरी तक ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’ चलाया जाएगा।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता  में आयुष विभाग द्वारा ’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’ का आयोजन  किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रैशन भी किया जाएगा।



’’हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान’’ के अन्तर्गत आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा जिले में स्थित सभी व्यायाशालाओं, स्कूलों में योग सहायकों द्वारा 12 चक्र सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक लगभग 3000 प्रतिभागियों ने भाग लियाा। सूर्य नमस्कार 12 चक्र का एक समावेश है जो शरीर के सभी अंगों को दुरुस्त रखता है और शरीर में नवीन ऊर्जा का संचार करता है।

https://propertyliquid.com