Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

1971 के युद्ध नायकों की स्मृति में विजय दिवस मनाया गया

वीर युद्ध नायक द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल को श्रद्धांजलि अर्पित

For Detailed

 पंचकूला: 16 दिसंबर ः 16 दिसंबर 1971 को महान युद्ध नायक द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, पीवीसी (मरणोपरांत) द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए, 52वें विजय दिवस के अवसर पर चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन पर एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया था।

 युद्ध नायक खेत्रपाल के 47वें नियमित/31वें तकनीकी पाठ्यक्रम के सहयोगियों और वरिष्ठ दिग्गजों ने चंडीमंदिर में आयोजित समारोह में भाग लिया।  इस अवसर पर द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, पीवीसी (मरणोपरांत) के भाई श्री मुकेश खेत्रपाल भी उपस्थित थे, जिन्होंने भारतीय सेना के वीर सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी की ओर से द्वितीय लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, पीवीसी (मरणोपरांत) की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई, जिन्हें व्यापक रूप से ‘बसंतर का नायक’ कहा जाता है।  बसंतर की लड़ाई के दौरान उनके द्वारा प्रदर्शित अगम्य साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प को सैन्य इतिहास में सबसे वीरतापूर्ण कार्य के रूप में माना जाता है।

https://propertyliquid.com