190 लीटर लाहन व 4 बोतल अवैध शराब सहित तीन लोग काबू
सिरसा, 12 जून…………. जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से 190 लीटर लाहन व 4 बोतल अवैध शराब के साथ तीन लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान लौहगढ़ क्षेत्र से दो युवकों को 160 लीटर लाहन व 4 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवकों की पहचान लक्ष्मण पुत्र भूरा सिंह व सुरेंदर पाल उर्फ छानी पुत्र जंगीर सिंह निवासियान लौहगढ़ के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली प्रभारी इंस्पैक्टर अवतार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । उन्होंने बताया कि सीआईए डबवाली की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव लौहगढ़ क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सुचना मिली कि गांव के दो युवक अपने घर में लाहन व अवैध शराब रखे हुए है । उन्होंने बताया कि इस सुचना को पाकर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर उक्त दोनों युवकों को उनके घर से 160 लीटर लाहन व 4 लीटर अवैध शराब के साथ काबू कर लिया ।
वही एक अन्य घटना में जिला की सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मांगेआना क्षेत्र से एक व्यक्ति को 30 लीटर लाहन के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बिंदर सिंह पुत्र गुरतेज सिंह उर्फ तेजा सिंह निवासी मांगेआना के रूप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर सत्यवान ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना सदर डबवाली में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । उन्होंने बताया कि थाना सदर डबवाली की एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव मांगेआना क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सुचना मिली कि गांव का बिंदर सिंह नामक व्यक्ति अपने घर में लाहन रखे हुए है । इस सुचना को पाकर पुलिस टीम ने तुरंत दबिश देकर उक्त व्यक्ति को उसके घर से 30 लीटर लाहन के साथ काबू कर लिया ।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!