147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

19 फरवरी से बारिश-बर्फबारी का सिलसिला शुरू

19 फरवरी से बारिश-बर्फबारी का सिलसिला शुरू

मौसम विभाग ने राज्य के उक्त क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने का यलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, लाहुल स्पीति, शिमला, कुल्लू, सिरमौर, मंडी और डलहौजी में 19 फरवरी से बारिश-बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

पहाड़ों पर यह क्रम 22 फरवरी तक जारी रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में 20 फरवरी से बारिश होगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत मैदानी इलाकों में भी 22 फरवरी तक भारी बारिश होगी। विभाग की मानें तो राज्य के मैदानी इलाकों के साथ शिमला, कुल्लू, सिरमौर, मंडी, सोलन और डलहौजी में 20 फरवरी को भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान चल सकता है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!