“मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और मिशन पोषण 2.0 हेतु क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का सुदृढ़ीकरण” को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

19 किलो 100 ग्राम चूरापोस्त के साथ दो काबू

सिरसा। जिलाभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सदर डबवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जा से 14 किलो 200 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डबवाली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित कुमार पुत्र सोमदत निवासी गांव चौटाला के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में सदर डबवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायरों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि चौटाला पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी को चूरापोस्त के साथ गांव चौटाला क्षेत्र से काबू किया। एक अन्य घटना में जिला की शहर थाना सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 4 किलो 900 ग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र हनुमान निवासी रानियां रोड सिरसा के रूप में हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शहर थाना सिरसा के सहायक उप निरीक्षक विरेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी को चूरापोस्त के साथ  रानियां चुंगी क्षेत्र से काबू किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!