18 व 19 अगस्त को सभी डिपुओं पर मनाया जाएगा अन्न उत्सव, लाभार्थियों को थैलों में वितरित की जाएगी खाद्य सामग्री
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत जिला में 18 व 19 अगस्त को अन्न उत्सव मनाया जाएगा। जिला के 562 डिपुओं पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे और 2 लाख 80 हजार राशन सामग्री थैलों का वितरण होगा। अन्न उत्सव कार्यक्रम जिला के सभी डिपुओं पर आयोजित किए जाएंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ थैलों में लाभार्थियों को राशन सामग्री वितरित की जाएगी।
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम राज्य शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसके अंतर्गत 18 व 19 अगस्त को सभी डिपुओं पर अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अन्न उत्सव के सफल आयोजन के लिए सीईओ जिला परिषद सिरसा को कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रत्येेक राशन डिपू पर भी नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। अन्न उत्सव के लिए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में कंट्रोल रुम (01666-248422) भी बनाया गया है। उत्सव कार्यक्रम के दौरान कोविड नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए और सोशल डिस्टेंसिंग से थैलों में खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी।