*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

17 व्यवसायों की 596 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

27 जून तक किए जा सकते है ऑनलाइन आवेदन- प्रिंसीपल

For Detailed

पंचकूला, 22 जून- कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल पर आवदेन करने की तिथि 27 जून निर्धारित की गई है। विद्यार्थी 27 जून तक विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आईटीआई के प्रिंसिपल मनदीप ने बताया कि आईटीआई में दाखिले को लेकर संस्थान में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। संस्थान में कुल 17 व्यवसायों की 596 सीटों के लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। वही दाखिला प्रक्रिया मेरिट के आधार पर चलेगी। संस्थान के उप प्रधानाचार्य श्रीमान शिवचरण गौतम ने बताया की विद्यार्थियों के लिए आईटीआई में हेल्प डैस्क भी स्थापित किया गया है, जहां पर आकर विद्यार्थी अपना फार्म भर सकते है ।
विद्यार्थी दाखिल से संबंधित कोई भी जानकारी हेल्प डेस्क से प्राप्त कर सकते हैं। दाखिला के लिए फीस का विवरण इस प्रकार रहेगा-आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया मे भाग लेने के लिए आवेदन फीस श्रेणी अनुसार निर्धारित की गई है, जिसके लिए सामान्य श्रेणी में लड़कों के लिए 100 रुपये एससी, एसटी लड़कों के लिए 50 रुपये देने होंगे। लड़कियों के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं है। फीस का भुगतान ऑनलाइन रहेगा ।

https://propertyliquid.com