*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

161 एन .सी .सी . कैडेट्स ने दी “ए ” प्रमाण पत्र परीक्षा

For Detailed

पंचकूला जनवरी 28: जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला में एन .सी .सी . कैडेट्स “ए ” प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में 111 जूनियर डिविजन और 50 जूनियर विंग एन .सी .सी . कैडेट्स ने भाग लिया ।


यह परीक्षा कर्नल परमिन्द्र सिंह कमान अधिकारी 2 हरियाणा बटालियन एन .सी .सी अम्बाला कैंट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया । इसके बाद ड्रिल टैस्ट,हथियारों का खोलना जोड़ना ,निशाना साधना ,मैप रीडिंग इत्यादि की परीक्षा ली गई ।


एन .सी .सी अधिकारी सतपाल ने बताया कि यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।एन .सी .सी प्रमाण –पत्र का कैडेट्स के जीवन में बहुत महत्व है । इस प्रमाण –पत्र से भारतीय सेना के विभिन्न पदों पर भर्ती के समय अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलाता है ।


इस अवसर पर एन .सी .सी अधिकारी सतपाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़, एन .सी .सी अधिकारी किशन कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला , एन .सी .सी अधिकारी सुरेश पाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर ,गुरदीप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतरेडी,सुखवीर सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर रानी ,रविन्द्र सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जटवाड़ और 2 हरियाणा बटालियन एन .सी .सी अम्बाला कैंट से सूबेदार मेजर जयनारायण , सूबेदार फतेह बहादुर ,हवलदार इन्द्रजीत ,हवलदार अनिल ठाकुर उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अधिकारीगण का श्री रूप चंद प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय मौली,पंचकूला ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।

https://propertyliquid.com