*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

*16 जुलाई को महेन्द्रगढ़ में आयोजित होने वाले पिछड़ा वर्ग अभिनंदन समारोह को लेकर मुख्य सचिव हरियाणा सरकार ने वी सी के माध्यम से ली बैठक*

*यात्रियों को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा न होने के दिए आदेश*

For Detailed

पंचकुला, 14 जुलाई        महेन्द्रगढ़ में स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर में 16जुलाई को आयोजित होने वाले पिछड़ा वर्ग अभिनंदन समारोह के मद्देनज़र मुख्य सचिव हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक ली। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

इस दौरान जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में जिला से भाग लेने वाले महानुभवों के लिए जलपान और बसों व उनके रूट निर्धारण के बारे में अवगत करवाया जायेगा। उहोंने कहा कि पंचकूला से हजारों की संख्या में महेन्द्रगढ़ में स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर में 16 जुलाई को आयोजित होने वाले पिछड़ा वर्ग अभिनंदन समारोह में पहुचने के लिए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा बस की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

 उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए जिला में विभिन्न स्थानों से चलने वाली बसों में जलपान, रखखाने व पानी की पर्याप्त सुविधा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी की देखरेख में यात्रियों को कार्यक्रम में ले जाने व वापस घर छोडऩे तक कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर जिला के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com