*“MC Chandigarh conducts intensive citywide drive to eliminate water stagnation”*

15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी 2025 को पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 14 जनवरी – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी 2025 को पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस बार राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पंचकूला में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव हरियाणा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य आमजन के बीच जागरूकता फैलाना है। साथ ही पात्र नागरिक को मतदाता सूची में मतदाता के रूप में शामिल करना है। स्कूल व कॉलेजों में रंगोली बनाना, निबंध लेखन, भाषण प्रतियागिताओं, रैलियों, परेड दल, नुक्कड़ नाटक गतिविधियों से चुनावी भागीदारी को बढ़ाया दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ भी दिलवाई जाएगी।

https://propertyliquid.com