Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

14 से 15 मार्च को स्थानीय टाऊन पार्क सैक्टर-5 पंचकूला में 34वें स्परिंग फैस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला,12 मार्च- नगर निगम एवं शहरी विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 14 से 15 मार्च को स्थानीय टाऊन पार्क सैक्टर-5 पंचकूला में 34वें स्परिंग फैस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस स्परिंग फैस्टीबल का शुभारंभ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा करेंगे।


शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी ममता शर्मा ने इस बारे जानकारी देते बताया कि बंसत उत्सव के समापन अवसर पर 15 मार्च को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरित करेंगे। उन्होंने बताया कि 14 मार्च को रंगोली, पेंटिंग, पाॅट, फेस एवं टैटु पेंटिंग, पर्यावरण प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं को आयोजन करवाया जायेगा। इसके अलावा फेस्टीबल के दौरान हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा।


उन्होंने बताया कि 15 मार्च को ड्यूट डांस, बेबी शो, मोनो एक्टिंग, फैशंन शो, सैल्फी कम्पीटिशन, सोलो सिंंिगग व फाॅक डांस प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। इसके अलावा मेले में पतंग उड़ाओं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में घरों में उगाऐ जाने वाले पोट, प्लांटस, रंगोली प्रतियोगिता तथा कट फ्लावर का प्रबंधन तथा स्वास्थ बच्चों के शौ का आयोजन किया जाएगा।


संपदा अधिकारी ने बताया कि इस बंसत उत्सव को मनोरजंन से भरपूर बनाने के लिए दोनों दिन सायं काल के समय विभिन्न प्रकार के सांकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के अलावा डिसप्ले आॅफ हाॅट एयर बैलून, जाॅय राईडस की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उत्सव में विभिन्न प्रकार के सामान खरीदने एवं खाने-पीने की स्टाले भी लगाई जाएगी।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!