*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

14 मई शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 10 मई- जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता की देखरेख में 14 मई शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में श्री दीपक गुप्ता जिला में सत्र न्यायाधीश, तरनजीत कौर प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट, हितेश गर्ग सिविल जज सीनियर डिविजन, श्री विनोद कुमार अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश, श्रीमती पल्लवी ओझा जुडिशल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास पंचकूला, रेखा चैधरी जुडिशल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कालका डिवीजन पंचकूला और श्री सीएल कोचर चेयरमैन परमानेंट लोक अदालत के बेंच गठित किए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती समप्रीत कौर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों में लंबित मुकदमों अपराधिक एन आई एक्ट बैंक रिकवरी मोटर वाहन से संबंधित विवाद मामले मामले एवं अन्य मामलों सहित मामले तथा अन्य सिविल मामले शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने केस/विवादो का निपटान लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहता है तो वह संबंधित अदालत में या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला कार्यालय में संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार गरीबों व समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर 01722-585566 पर संपर्क करके कानूनी या सामाजिक समस्या का समाधान करवाया जा सकता है।