उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

13 से 20 दिसंबर तक कस्टम हायरिंग सेंटर के कृषि यंत्रो का ब्लॉक वाइज किया जाएगा भौतिक सत्यापन

सिरसा, 09 दिसंबर।

For Detailed News-

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 13 से 20 दिसंबर 2021 तक कस्टम हायरिंग सेंटर के कृषि यंत्रों का ब्लॉक वाइज भौतिक सत्यापन किया जाएगा।


सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर गोपी राम सांगवान ने बताया कि जिला में फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत जिन कस्टम हायरिंग सेंटरों ने अपने कृषि यंत्र खरीद कर उनके बिल विभागीय पोर्टल पर गत 10 नवंबर 2021 तक अपलोड कर दिए थे। उन कस्टम हायरिंग सेंटरों के कृषि यंत्रों/मशीनों / भौतिक सत्यापन उपायुक्त द्वारा गठित कमेटी द्वारा उनकी साइट पर जाकर किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि शेष बचे हुए कस्टम हायरिंग सेंटर के कृषि यंत्रो के भौतिक सत्यापन के लिए विभाग द्वारा कार्यक्रम तय कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि खंड रानियां व ऐलनाबाद के कृषि यंत्रों का सत्यापन 13 दिसंबर को, सिरसा व बड़ागुढा के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 14 व 15 दिसंबर को किया जाएगा। इसी प्रकार खंड डबवाली व ओढां के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 16 व 17 दिसंबर को तथा खंड नाथूसरी चौपटा के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 20 दिसंबर को किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर अपने शैड के बोर्ड पर नाम व पूरा पता, डिस्पले बोर्ड, कृषि यंत्र के मैन फ्रेम पर कस्टम हायरिंग सेंटर का नाम, स्कीम का नाम, गांव का नाम लिखा होना चाहिए। मशीन सीरियल नंबर मैन फ्रेम पर सही तरीके खुदा होना चाहिए। सीएचसी का पैन कार्ड, बैंक खाता की प्रति, सभी का आधार कार्ड, सदस्यों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा की प्रति, सदस्यों की जमीन की पटवारी रिपोर्ट, कृषि यंत्र के बिल की तीन प्रतियां, स्वयं घोषणा पत्र, कृषि यंत्र के साथ जीपीएस कैमरा द्वारा ली गई फोटो आदि अन्य दस्तावेज होने चाहिए।