Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

13 महीने में मादक पदार्थ तस्करी में 1063 लोग गिरफ्तार, 617 मामले दर्ज

13 महीने में मादक पदार्थ तस्करी में 1063 लोग गिरफ्तार, 617 मामले दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह।

करोड़ों रुपयों के मादक पदार्थ बरामद, एसएसपी ने आमजन व पुलिस टीमों को दिया श्रेय

सिरसा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने 23 नवंबर 2018 को कार्यभार संभाला था और लगभग 13 महीने की अवधि के दौरान जिला पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान हजारों लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से करोड़ो रुपये के मादक पदार्थ बरामद किये गये है। पुलिस अधीक्षक ने सफलता का श्रेय आमजन के सहयोग तथा नशा के खिलाफ अभियान में जुटी पुलिस टीमों को देते हुए कहा है कि आमजन के सहयोग से ही किसी भी अभियान में शत प्रतिशत सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होने कहा है कि जिला पुलिस अपने स्तर पर विशेष अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करो पर शिंकजा कस रही है, परंतु नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला की जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। अब तक की करीब 13 महीनें की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान हजारों तस्करों को काबू कर भारी मात्रा में करोड़ो रुपये के नशीले पदार्थो की बरामदगी की है। बीते 13 माह की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अब तक 617 अभियोग दर्ज कर 1063 लोगो को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने पकड़े गये लोगो के कब्जा से 8 किलो 757 ग्राम 393 मिली ग्राम हेरोईन, 27 किलो 313 ग्राम अफीम, 2277 किलो 332 ग्राम चूरा पोस्त व डोडा पोस्त, 34 किलो 706 गांजा, 415292 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व 108032 नशीले कैप्सूल बरामद किये गये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आम जन के सहयोग से पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान को कामयाबी मिली है । उन्होने कहा कि अगर जिला की जनता से इसी तरह इस अभियान में सहयोग मिलता रहा तो अवश्य ही इस अभियान के और बढिया परिणाम सामने आएंगे। उन्होने बताया कि मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ शिंकजा कसने के लिए जिला के समाजिक सगंठनों, पंचायत प्रतिनिधियो एंव युवा कल्बो ने इस अभियान से जुडकर नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज बनाने में सराहनीय भूमिका निभा रहे है । पुलिस अधिक्षक ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान लगातार भविष्य में भी जारी रहेगा । उन्होने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जहाँ नशे के सौदागरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है वही आम जन को नशे जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ विभिन्न सेमिनारों व गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने जिला की आम जनता, समाजिक संगठनो, युवा कल्बो व पंचायत प्रतिनिधियो से भी आह्वान किया है कि वे जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान से जुडकर कर और अधिक भागीदारी सुनिशचित करें, ताकि पूरी तरह से एक नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके। उन्होने आमजन से यह भी अपील की है कि अगर उनके आस पास किसी भी प्रकार के नशें की बिक्री होती है तो बैखौफ होकर उसकी सूचना पुलिस के एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 8814011620, 8814011624, 8814011675 पर दें और नशा से ग्रस्त लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित भी करें।