INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

12800 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां व 200 नशीले कैप्सूलों सहित तीन लोग काबू

For Detailed News-

सिरसा, 28 जून ……… जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से गश्त व चैकिंग के दौरान 12800 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों व 200 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित तीन लोगों को काबू किया है । प्रथम घटना में जिला की कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालावाली क्षेत्र से  एक युवक को 12000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए युवक की पहचान दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र विजय कुमार निवासी  सिंघपुरा हॉल वार्ड नंबर 15 मंडी  कालावाली के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कालांवाली थाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजाराम ने बताया कि पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस के उप निरीक्षक दाता राम के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालांवाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 12000 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई ।

वहीं एक अन्य घटना में जिला की  कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालावाली क्षेत्र से एक व्यक्ति को 800 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्तिय की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ बल्ली पुत्र दर्शन सिंह निवासी  तख्तमल के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए  कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजाराम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर दो लोगों के खिलाफ थाना कालावाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि कालांवाली थाना पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश राज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान मंडी कालावाली क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त  व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 800 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई ।


  वहीं एक अन्य घटना में जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव फरवांई क्षेत्र से एक व्यक्ति को 200 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ काबू किया है । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुलवंत सिंह उर्फ कोटी पुत्र जगतार सिंह निवासी ढाणी फरवांई के रुप में हुई है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक सोमित कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चैकिंग के दौरान गांव फरवांई क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से आ रहे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त व्यक्ति को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 200 नशीलें प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए । पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….