Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

11 से 20 जनवरी तक ईवीएम मशीन द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतू चलेगा जागरूकता अभियान

-उपायुक्त ने ईवीएम मशीन से मताधिकार का प्रयोग सीखने और वोट बनवाने की करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 20 दिसंबर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुशील सारवान ने सेक्टर-1 डीसी कार्यालय से जिले की जनता को ईवीएम मशीन से अपने मताधिकार का प्रयोग करने बारे  जानकारी देने को लेकर जिला निर्वाचन विभाग की वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि यह वैन जिले के चारों खंडो, स्कूल, काॅलेज, पोल्टैक्निकल, आईटीआई व अन्य संस्थानों ंमें युवाओं को ईवीएम मशीन द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग कैसे किया जाएगा के बारे में विस्तार से जानकारी देगी।
श्री सारवान  ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुवार जिले  में 11 दिसंबर से 20 जनवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा।

उन्होने बताया कि जिला चुनाव कार्यालय ने इस अभियान के बारे में लोगो को जागरूक करने हेतू एसडीएम आॅफिस कालका व एसडीएम आॅफिस पंचकूला में बैनरों के माध्यम से प्रचार सामग्री लगा दी गई है ताकि यहां आने वाले लोगों को इस अभियान के बारे मे जानकारी मिल सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सारवान ने जिले की जनता से ईवीएम मशीन द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सीखने बारे में और जिनकी उम्र 18 साल से उपर हो उनको वोट कार्ड बनवाने की अपील की।
इस अवसर पर चुनाव कानूनगो कुलदीप, अमित पवन, ममता  उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com