*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

11 फरवरी को जिला स्तर पर सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाएगा

सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर  कार्यशाला का होगा आयोजन 

For Detailed

पंचकूला, 10 फरवरी उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि 11 फरवरी 2025 को ‘‘टूगैदर फाॅर ए बेटर इंटरनेट थीम‘‘ के साथ मीटिंग हाॅल में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि कार्यशाला में इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग और साईबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी। 

उपायुक्त ने बताया कि बच्चों, महिलाओं और युवाओं के बीच इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग को बढावा देने के लिए 11 फरवरी को दुनियाभर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जाता है। उन्होने बताया कि आईएसईए परियोजना के तहत आयोजित इस पहल का उदेश्य नागरिकों के बीच जिम्मेदारी से इंटरनेट के उपयोग को बढावा देते हुए सुरक्षित आनलाईन प्रथाओं, साईबर स्वच्छता, साईबर खतरों से जागरूकता प्रभावी शमन रणनीतियों पर विविध इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को जागरूक व शिक्षित करना है। उन्होने बताया कि कार्यशाला में ग्राम सचिव, सरपंच, कालेज के विद्यार्थी, सभी सीएसई केंद्रों के बीएलई और उपायुक्त कार्यालय और पुलिस कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी इस कार्यशाला में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर आयोजित कार्यशाला का उदेश्य साईबर स्वच्छता को बढाना देने, प्रमुख साईबर खतरों के बारे में जागरूकता बढाने और प्रतिभागियों को प्रभावी शमन तकनीकों से लैस के बारे में जागरूक करेगी। 

उन्होने बताया कि ‘‘टूगैदर फाॅर ए बेटर इंटरनेट थीम‘‘ कार्यशाला का आयोजन दोपहर 12 बजे उपायुक्त कार्यालय के मीटिंग हाॅल में किया जाएगा।

https://propertyliquid.com