11 फरवरी को खण्ड मोरनी केे गांव राजी टिक्करी व दूधगढ़ में ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम आयोजित
पंचकूला,6 फरवरी – पंचकूला जिले में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने एवं उनके समाधान के लिए ग्रामीण स्तर पर -प्रशासन चला गांव की ओर- कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन 11 फरवरी को खण्ड मोरनी केे गांव राजी टिक्करी व दूधगढ़ में ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्यायें सुनी जाएंगी व जिन समस्याओं का हल मौके पर ही सकना संभव होगा उनका वहीं पर समाधान किया जाएगा व अन्य समस्याओं को जल्द जल्द सुलझाया जाएगा। इस दौरान सभी संबधित अधिकारी मौजूद रहेंगे । गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए बेहतरीन समन्वय के लिए जिले में पहले 40 से अधिक नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जो एक टीम की भावना के तहत के काम करते हुए गांवों की समस्याओं को सुलझाएंगे।
उन्होंने बताया कि राजी टिक्करी में हरा घाट चैंक पर पूर्व दोपहर 11 बजे और दूधगढ़ में प्राथमिक स्कूल में दोपहर बाद 2 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यक्रम में लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर भाग लंे ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!