Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

108 कुंडीय शिव शक्ति विशाल महायज्ञ का किया जाएगा आयोजन

9 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सैक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड बी में होगा महायज्ञ

For Detailed

पंचकूला, 8 दिसंबर पब्लिसिटी एडवाईजर, श्री तरूण भंडारी ने आज प्रैस वार्ता के माध्यम से बताया कि सैक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड बी में 108 कुंडीय शिव शक्ति विशाल महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 108 कुंडीय शिव शक्ति विशाल महायज्ञ का आयोजन, चक्रवर्ती यज्ञ समा्रट धर्म प्रचारक श्री श्री 1008 जगत गुरू त्रिपुरा, पीठाधीश्वर के सानिध्य में 9 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सैक्टर-5 के शालीमार ग्राउंड बी में होगा।  


श्री भंडारी ने बताया कि इस महायज्ञ के माध्यम से घर घर यज्ञ, हर घर यज्ञ का संदेश जिला की जनता को दिया जाएगा। इस यज्ञ का उदेश्य अयोध्या में राम मंदिर के उदघाटन से पूर्व पर्यावरण व वातावरण को शुद्व, अकाल महामारी, प्राकृतिक आपदा से जीवों की रक्षा करना है। उन्होने बताया की श्री सुदेश भंडारी चैरिटबल ट्रस्ट और सहयोगी संस्थाओं द्वारा 108 कुंडीय जन कल्याण शिव शक्ति महायज्ञ का आयोजन करवाया जाएगा।


श्री तरूण भंडारी ने जिलावासियों से भारी संख्या में इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। इस महायज्ञ में सदगुरू परमहंस जी, परमहंस चैतन्य ब्रहमचारी जी भी प्रर्वचन करेंगे।

https://propertyliquid.com