गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरू नानक देव जी के नाम पर किया गया - मुख्यमंत्री

पंचकूला, 18 जुलाई-

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आज शिशु निकेतन स्कूल सेक्टर-5 में वर्तमान में बच्चों में आ रहे बदलाव की चुनौतियों विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार में विशेषज्ञों ने मनोवैज्ञानिक परामर्श देकर बच्चों की समस्याओं से निपटने पर चर्चा की। 

राज्य बाल कल्याण परिषद की बाल सलाह परामर्श व कल्याण केंद्रों की स्थापना के लिये नामित राज्य परियोजना नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने इस विषय पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य किशोर अवस्था के बच्चों में विकास व परिवर्तन की समझ करना है ताकि बच्चें बेहतर सामाजिक समन्वय स्थापित करके वातारण के नाकारात्मक प्रभाव से स्वयं को सुरक्षित रख सके। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में बच्चों की जरूरत को देखते हुए पहली बार इस प्रकार की योजना की शुरूआत की जा रही है ताकि बच्चों को बेहतर वातारण मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बच्चों के साथ साथ आने वाले समय में शिक्षकों व माता पिता को भी बच्चों की समस्याओं को समझने में मदद मिलेगी। इस मौके पर पंचकूला जिला के पहले बाल सलाह, परामर्श एवं कल्याण केंद्र की स्थापना भी की गई। हरियाणा में अब तक इस तरह के 65 कल्याण केंद्र खोले जा चुके है। 

इस मौके पर प्राचार्य रंजना बक्शी, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, मंजु चैधरी, उदयचंद, अजय यादव, अमरजीत व अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply