NSS Special Camp on Theme of Youth Empowerment and Environmental Conservation Starts at PU

100 ग्राम गांजा सहिंत युवक काबू

सिरसा,16 दिसम्बर………. जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुऐ जिला की डिंग थाना पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान डिंग मण्ड़ी क्षेत्र से एक युवक को 100 ग्राम गांजा के साथ काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र सुल्तान सिंह वासी डिंग मण्डी के रुप में हुई है । इस संबधं में जानकारी देते हुए डिंग मण्ड़ी थाना प्रभारी इंस्पैक्टर रमेश चन्द्र ने बताया की पुलिस ने पकड़े गए युवक से सप्लायर के बारे में नाम पता मालुम कर दो लोगों के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। उन्होने बताया की डिंग थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक किशोरी लाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान डिंग मण्ड़ी क्षेत्र में मौजुद थी । इस दौरान सामने से आ रहे युवक ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश कि तो शक के बिनाह पर उक्त युवक को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा । रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यावाई की जाएगी ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!