अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

10 मार्च तक होगा वर्चुअल कृषि मेला-2021 का आयोजन, किसान ऑनलाइन रजिस्टे्रशन करवा कर ले सकते हैं भाग

सिरसा, 09 मार्च।

For Detailed News-


                  चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा वर्चुअल कृषि मेला (खरीफ)-2021 का आयोजन किया जा रहा है, यह कृषि मेला 10 मार्च तक चलेगा।
                 

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सीसीएस हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा वर्चुवल कृषि मेला आयोजित किया जा रहा है, जिसकी थीम फसल विविधिकरण है। मेले के दौरान वर्चुअल एग्रो इंडस्ट्रियल का भी आयोजन किया जा रहा है। वर्चुअल किसान मेले से किसानों को कृषि, पशुपालन और होम साइंस की आधुनिक तकनीकी की जानकारी दी जा रही है। मेले के दौरान कृषि वैज्ञानिक किसानों की समस्या का समाधान भी करेंगे। वर्चुअल मेले के लिए किसान एचएयूकृषिमेलाडाटकॉम पर रजिस्टे्रशन करवा सकते है।

https://propertyliquid.com