Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

1 जनवरी 2020 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया

पंचकूला,30 दिसम्बर उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन कुमार आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2020 को क्वालीफाईंग तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारम्भिक प्रकाशन 30 दिसम्बार 2019 के स्थान पर 10 फरवरी 2020 से आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचियो का मिलान कर रहे है। मतदाओ के सत्यापन का कार्य 30 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। मतदाता सूचियों का प्रकाशन 10 जनवरी 2020 से प्रारंभ हो जाएगा। इस बारे में दावे  व आपत्तियां 12 मार्च 2020 तक की जा सकती है। इसके पचाहत 15, 16, 29 फरवरी व 1 मार्च 2020 को पढ़ने वाले शनिवार व रविवार को दावे व आपत्तियों के संबंध मे विषेश अभियान के अंतगत बीएलओ अपने- अपने मतदान केन्द्रों पर दावे व आपत्तियों पर कार्यवाही करेगें। 24 मार्च तक दावे व आपत्तियों के संबंध में अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। 30 मार्च 2020 तक फाईंल मतदाता सूची का प्रकाशन हो जाएगा।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!