*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

01-कालका तथा 02-पंचकूला विधानसभा क्षेत्र की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 30 नवंबर तक किया जाएगा-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक

For Detailed News-

पंचकूला, 24 नबम्बर-    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01-कालका तथा 02-पंचकूला विधानसभा की फोटो युक्त मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण 1 जनवरी 2022 को अहरक तिथि मानकर 30 नवंबर तक किया जायेगा।  


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया की 30 नवंबर 2021 तक पुनरीक्षण के लिए दावे व आपत्तियां जमा करवाई जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि 5 जनवरी 2022 को इलेक्टोरल रोल का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक होगी तथा उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे फार्म नंबर से भरकर जमा करवा सकते हैं और अपात्र मतदाता का नाम सूची से काटने के लिए फार्म नंबर 7, मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों को शुद्ध करने के लिए फार्म नंबर 8 तथा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर नाम स्थानांतरित करने के लिए फार्म नंबर 8ए भर कर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दावे के साथ उसकी पुष्टि से संबंधित कागजात जैसे उम्र, रिहायश का प्रमाण पत्र व राशन कार्ड आदि की फोटो प्रतियां साथ लगाएं। उन्होंने बताया कि यह सभी फार्म आम जनता के लिए मतदान केंद्रों व संबंधित कार्यालय पर निशुल्क उपलब्ध होंगे।


उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवकाश वाले दिन 27 नवम्बर शनिवार व 28 नवंबर रविवार को विशेष अभियान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए दावे तथा व आपत्तियां प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहेंगे।

https://propertyliquid.com


उन्होंने जिला पंचकूला के अंतर्गत आने वाले दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे अपना नाम मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट  www.ceoharyana.nic.in व किसी भी कार्य दिवस के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय पंचकूला में चेक कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारणवश मतदाता सूची से हटा दिया गया है और मतदाता अपने स्थान पर मौजूद है तो वे 30 नवंबर तक फार्म नंबर 6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं।