हैल्थ बुलेटिन : जिला में 7 नए कोरोना संक्रमित मिले, अबतक 124 ने किया रिकवर
सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि सोमवार को जिला में 7 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं तथा 4 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 204 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 124 ने रिकवर कर लिया है, अब जिला में 79 एक्टिव केस है। जिला से टेस्ट के लिए 11784 सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 10396 व्यक्तियोंं की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 180 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है।