*Chandigarh MC saves Rs. 11.57 lacs from total expenditure besides raising 100% sponsorship to organize Rose Festival*

हिसार में 29 को लगेगी पैंशन अदालत

सिरसा, 22 नवंबर।


                  रक्षा पेंशन भोगियों के पेंशन से संबंधित मामलों के शीघ्र निपटान के लिए रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय हिसार की ओर से 29 नवंबर को लघु रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन जवाहर नगर की गली नंबर एक स्थित कार्यालय में आयोजित की जाएगी।


                  रक्षा पेंशन संवितरण कार्यालय प्रवक्ता ने बताया कि 29 नवंबर को कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लघु रक्षा पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पेंशन अदालत में केवल नियमानुसार देय पेंशन से संबंधित मामलों व निवेदनों पर ही विचार किया जाएगा। विधिक व नीति निर्धारण से संबंधित मामले विचारणीय नहीं होंगे। उन्होंने रक्षा पेंशनभोगियों से आह्वान किया कि वे अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए इस आयोजन का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….