Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर व उपायुक्त प्रदीप कुमार ने सिरसा व डिंग अनाज मंडियों का किया दौरा, फसल खरीद प्रबंधों का लिया जाजया

सिरसा, 08 अप्रैल।

For Detailed News-


              हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर ने शुक्रवार को सिरसा व डिंग अनाजमंडियों का दौरा किया फसल खरीद प्रबंधों का गहनता से जायजा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त प्रदीप कुमार, एसडीएम जयवीर यादव, डीएफएसी सुरेंद्र सैनी, सचिव मार्केट कमेटी डिंग मनोज दहिया आदि भी मौजूद थे। मंडल आयुक्त ने मंडियों में गेटपास, साफ सफाई, बिजली, पानी, बारदाने आदि की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि ये व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रहे। उन्होंने किसानों व आढतियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए।


              मंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने कहा कि मॉश्चर मीटर से नमी मापते तथा तोल के समय संबंधित किसान की पूर्ण संतुष्टि की जाए ताकि किसान को किसी प्रकार की शिकायत न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न होने दें, उनकी फसलों की बिक्री में पूर्ण सहयोग व सुविधा प्रदान की जाए। मंडी में किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए और इसके साथ-साथ सफाई भी व्यवस्था दुरुस्थ रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की हिदायतों के अनुसार किसानों की फसल का भुगतान समय पर किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने व इसकी रोकथाम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। मंडी में किसान अपनी बारी अनुसार ही फसल लेकर पहुंचे ताकि मंडी में अनावश्यक रूप से भीड़ न हो।

https://propertyliquid.com


              उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल उठान कार्य भी लगातार तेजी से करवाते रहें ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मंडी में पीने पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया और अधिकारियों से कहा कि गर्मी बढ़ रही है इसलिए पानी की घड़े रखवाएं तथा स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें। मंडी में आने वाले किसानों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने किसानों से कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या या शिकायत है, तो वे इस बारे में संबंधित अधिकारी को अवगत करवाएं ताकि उसका तुरंत समाधान किया जा सके। उन्होंने मौजूद किसानों से कहा उनकी फसल को प्राथमिकता के साथ खरीदा जाएगा तथा उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी दी जाएगी। किसान अपनी फसल को सूखाकर लाएं ताकि उसमें नमी न रहे और उन्हें फसल बेचने में समस्या का सामना न करना पड़े। किसानों को फसल बेचने के लिए मंडियों में तमाम आवश्यक सुविधाओं व व्यवस्थाएं मुहैया करवाई गई हैं।
इस मौके पर हैफेड मैनेजर ताराचंद, सोसायटी से सुरजीत बैनिवाल, परचेजर मोहन लाल आदि मौजूद थे।