*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

हारट्रोन के एक वर्षीय कंप्यूटर कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित, मिलेगी नि:शुल्क ट्रेनिंग

-इच्छुक अनुसुचित जाति अभ्यर्थी आगामी 28 मार्च तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन


सिरसा, 15 मार्च।

For Detailed News


हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हारट्रोन) ने हरियाणा के अनुसूचित जाति अभ्यर्थियों के लिए एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 28 मार्च निर्धारित की गई है। इन अभ्यर्थियों को हरियाणा में स्थित हारट्रोन स्कील सेंटर पर ट्रेनिंग दी जाएगी और यह ट्रेनिंग बिल्कुल नि:शुल्क होगी।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि हारट्रोन के एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स में दाखिले के लिए अनुसूचित जाति अभ्यर्थी का 12वीं पास या इसके समक्ष तथा हरियाणा राज्य का निवासी होना चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी हारट्रोन की वेबसाइट www.hartronservices.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के संबंध में गाइडलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी द्वारा 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर जिला वाइज मेरिट सूची तैयार की जाएगी जोकि हारट्रोन की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। दाखिले में अगर प्राप्त अंकों में लड़का व लड़की बराबर स्कोर पर है, ऐसे में लड़कियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

https://propertyliquid.com/


जिला कल्याण अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि अनुसूचित जाति अभ्यर्थियों से कहा है कि वे दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय सही और पूर्ण जानकारी भरें ताकि उनका आवेदन रद्द न हो। मेरिट सूची और नवीनतम जानकारी के लिए विद्यार्थी लगातार हारट्रोन की वेबसाइट पर लॉगिन करते रहें। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी दूरभाष नंबर 0172-2562231, 2562456 पर भी संपर्क कर सकते हैं।