*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

*हाईराइज सोसायटी में पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए सर्वे कार्य- यश गर्ग*

*पारदर्शी मतदाता सूची की जाए तैयार*

*बीएलओ आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें*

For Detailed

पंचकूला, 26 जून – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि जिला में हाईराइज सोसायटी में पोलिंग स्टेशन बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है जिसे इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक पोलिंग स्टेशन पर 1500 से अधिक वोट होने पर अतिरिक्त पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा।  

उपायुक्त आज अतिरिक्त मुख्य निर्वाचक अधिकारी श्री हेमा शर्मा द्वारा आयोजित वीसी मेें जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हाईराइज सोसायटी में 10 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिनमें सैक्टर 20 व 21 की सोसायटी में 7 तथा एमडीसी क्षेत्र में 3 पोलिंग स्टेशन है। जिला में डीईओ का प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जिला में एक जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए ‘फोटोयुक्त मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन’ का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के अनुसार बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 24 जुलाई तक घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए जिला में 418 बीएलओ लगाए गए है। 

उपायुक्त ने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी 10 से 12 दिनों में घर घर जाकर सर्वे का कार्य करें और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करें। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी चुके हर व्यक्ति वोट बनाया जाए। इसके अलावा किसी की मृत्यु हो चुकी है या अपना पता बदल चुके हैं तो उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेवल अधिकारी आवेदन फार्म आॅनलाईन भरने का कार्य करें जिससे किसी प्रकार की गलती न हो और साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी पूरी की जा सके। 

डा. यश गर्ग ने कहा कि 25 जुलाई से 9 अगस्त तक दावे एवं आपतियां दर्ज की जाएगी। निर्धारित तिथि तक प्राप्त हुए दावे एवं आपतियों का 19 अगस्त को निपटान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद 20 अगस्त को मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 

बैठक में एसडीएम पंचकूला गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, नायब तहसीलदार चुनाव अजय राठी, कानूनगो कुलदीप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com