Park Grecian Hospital, Mohali Announces Launch of IMARS with Prof. (Dr.) Pawanindra Lal at the Helm

हर वंचित, जरूरतमंद को घर व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार का लक्ष्य- यश गर्ग

543 परिवारों को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत ड्रा से प्लाट अलाट

पंचकूला के लिए गौरव जिन लोगों ने राशि जमा करवाई उनको प्लाट अलाट

For Detailed

पंचकूला, 24 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पंचकूला में कालका व पिंजौर के गरीब परिवारों को सैक्टर 28 में 543 प्लाट ड्रा के माध्यम से आवंटित किए गए है। अब इन प्लाटों पर गरीब परिवार अपने भव्य एवं शानदार पक्के मकान बना सकेंगे।  
उपायुक्त डा. यश गर्ग आज सैक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में पात्र परिवारों के लिए प्लाटों का ड्रा निकाल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर वंचित और जरूरतमंद को घर व मूलभूत सुविधाएं वरियता के आधार पर उपलब्ध करवाना है। इसी कड़ी में सरकार पात्र लाभान्वितों को प्लाॅट वितरण कर सहायता प्रदान कर रही है।
डा. गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री शहर आवास योजना, हांउसिंग फाॅर आल विभाग के माध्मय से क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत जिला में 13 घुमंतु जाति परिवारों, 60 विधवाओं, 273 अनुसूचित जाति के परिवारों तथा 197 अन्य परिवारों को प्लाट अलाट किए गए है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 13 सितम्बर से 19 अक्तूबर 2023 तक 1216 जरूरतमंद परिवारों ने आवेदन किया था। इसके बाद एक फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक 543 परिवारों ने सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए 10-10 हजार रुपए की राशि जमा करवाई। उन सभी परिवारों को ड्रा के माध्यम से प्लाट अलाट किए गए है।
उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों की आय सत्यापित की गई है उन्हें प्लाट देने का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश के 14 शहरों में यह योजना लांच की गई है जिनमें 2.89 लाख आवेदकों ने फ्लेट व प्लाट के लिए रजिस्टर्ड करवाया। इनमें से 1.51 लाख आवेदकों ने प्लाट व 1.39 लाख व्यक्तियों ने फ्लेट के लिए आवेदन किया। उन्होंने बताया कि 14 शहरों में 57003 आवेदनों में 24757 आवेदकों ने प्लाट के लिए रजिस्टर्ड करवाया।
डा. गर्ग ने बताया कि अब तक प्रथम चरण में इन शहरों में 15250 आवेदकों के लिए उपलब्ध एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड की भूमि प्लाॅट के लिए रजिस्टर्ड की गई। उन्होंने कहा कि पंचकूला जिला के लिए यह बड़े ही गौरव की बात है कि जिन लोगों ने दस हजार रुपए की राशि जमा करवाई, उन सभी को ड्रा कर प्लाट नम्बर सहित जारी कर अलाट दिए गए है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। अब इन पात्र परिवारों को 26 जून को जगाधरी में आयोजित समारोह में प्रोविजनल अलाटमेंट लेटर जारी किए जाएगें।    
इस प्लाट ड्रा के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया जिस पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर हस्ताक्षर किए। इनमें तिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम कालका लक्षित सरीन, कार्यकारी अधिकारी एचएसवीपी मानव मलिक, नगराधीश मन्नत राणा, चीफ इंजीनियर हाउसिंग बोर्ड राजीव शर्मा, तहसीलदार विवेक गोयल, डीआईओ सतपाल कौशिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

https://propertyliquid.com