*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*हर गृहणी योजना का लाभ देने के लिए किया जाएगा जागरूक – निशा यादव*

*गांव-गांव लगाए जाएगें जागरूकता एवं कनैक्शन शिविर*

For Detailed

पंचकूला 23 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला में हर घर ग्रहणी योजन का लाभ देने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विशेष शैडयूल तैयार किया जा रहा है। 

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हर घर गृहणी योजना का लाभ देने की योजना की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिनके नाम से गैस कनैक्शन है। इसके लिए महिलाओं को गैस कनैक्शन लेेने के लिए गांव -गांव शिविर का आयोजन कर जागरूक किया जाएगा। 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि योजना का लाभ बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को दिया जाएगा। इसमें महिलाओं को 500 रुपए का सिलेण्डर मिलेगा तथा शेष राशि महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी।  उन्होंने बताया कि महिलाएं काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर पंजीकरण करवा सकती हैं। इसके अलावा ईपीडीएसहरियाणा फूड डाॅट जीओवी डाॅट इन पर भी स्वयं रजिस्टर्ड कर सकती है। 

बैठक में जिला की सभी 13 गैस एजेसिंयों के मालिक, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नितिश सिंगला, एलडीएम पीएनबी गजल शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com