*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

हर गांव में होगी खेल क्लब की स्थापना, खेल विभाग ने मांगे आवेदन

सिरसा, 16 सितंबर।

For Detailed News-


                खेल एंव युवा कार्यक्रम विभाग हरियाणा द्वारा प्रत्येक गांव में एक-एक खेल क्लब की स्थापना की जाएगी जिसमें 10 से 15 युवा सदस्य होंगे। इन क्लबों की सूचना विभाग द्वारा तैयार किए गए एप्लिकेशन में अपलोड की जाएगी।


                जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता / युवा अपने-अपने गांवों में 10-15 युवाओं का पंजीकरण करवाएं और एक-एक क्लब युवा क्लब की स्थापना करें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण उपरांत नवगठित पंजीकृत क्लब एवं पूर्व में पंजीकृत क्लब युवा मंडल अभियान 2020-21 के तहत अपने क्लब का नाम, खंड का नाम, नया/पुराना पंजीकरण संख्या की जानकारी शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम कार्यालय में उपलब्ध करवाएं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि युवा / युवती मंडल के सदस्यों का विवरण, पदाधिकारी का नाम, पिता का नाम, आयु जाति, दूरभाष नंबर, ईमेल आईडी व पदाधिकारी के हस्ताक्षर आदि पूर्ण जानकारी निर्धारित प्रोफोर्मा में भर कर कार्यालय में जमा करवाएं ताकि विभाग द्वारा तैयार की जा रही एप्लिकेशन में अपलोड किया जा सके। उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा क्लब जल्द से जल्द सूचना उपलब्ध करवाएं ताकि यह सूचना खेल विभाग हरियाणा को भिजवाई जा सके।