*हरियाणा लिख रहा है समृद्धि की नई परिभाषा- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*हरियाणा स्थापना दिवस पर राज्य की संस्कृति, सेवा और स्वाभिमान का हुआ भव्य उत्सव*

For Detailed

पंचकूला, 3 नवम्बर : हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित 60वें हरियाणा स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक बेला एवं प्रदर्शनी का समापन समारोह आज पंचकूला के यवनिका ग्राउंड, सेक्टर-5 में अत्यंत उत्साह और गौरव के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।

स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कार्यक्रम उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा की स्थापना मेहनतकश जनता के साहस और संस्कृति का प्रतीक है। बीते छह दशकों में हरियाणा ने हर क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं चाहे वह कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल या सेना में नौजवानों की बात हो।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। हर जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। महिला एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक सुविधा, पारदर्शिता और सेवा भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।

आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा आज स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक स्वस्थ, शिक्षित और आत्मनिर्भर बने।

कार्यक्रम में प्रदेश की लोकसंस्कृति को प्रदर्शित करने वाले लोकनृत्य, पारंपरिक संगीत, और कला प्रदर्शनी ने सभी का मन मोह लिया। राज्य की समृद्ध विरासत और लोक परंपराओं को जीवंत प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी कलाकारों, आयोजकों और उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी पहचान, परंपरा और प्रगति का प्रतीक है और इस यात्रा में हर नागरिक की भागीदारी ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

https://propertyliquid.com