हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ पूर्णमल गौड़ ने चित्रकार भीम सिंह व छायाकार ओमप्रकाश कादयान द्वारा लगाई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कि अन्य कलाकारों के लिए उत्साह व आगे बढ़ने की मिसाल बन रही है,प्रदर्शनी ।
“प्रकृति व संस्कृति के रंग ” विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी में हरियाणा सहित्य अकादमी के निदेशक डॉ पूर्णमल गौड़ , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक गोयल, जींद के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ जे0के0अभीर, श्रम आयुक्त, नवीन शर्मा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग की कार्यक्रम अधिकारी पूनम अहलावत, साहित्यकार, कवियत्री व शिक्षक सुनीता बेनीवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने फ़ोटो व पेंटिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ पूर्णमल गौड़ ने चित्रकार भीम सिंह व छायाकार ओमप्रकाश कादयान द्वारा लगाई प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कि अन्य कलाकारों के लिए उत्साह व आगे बढ़ने की मिसाल बन रही है,प्रदर्शनी ।
, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक गोयल ने कहा कि काम काज की दौड़ में आज हम अपनी विरासत से दूर होते जा रहे हैं,लेकिन इस प्रकार के आयोजन हमे न केवल संस्कृति से जोड़ते हैं बलिक तनावमुक्त भी करते हैं।जींद के उपायुक्त डॉ जे0के0अभीर ने कहा कि इस प्रदर्शनी को देखकर बचपन के सुनहरे दिन याद हो आए।ऐसे प्रयास समय समय पर आवश्यक है ,ताकि आम आदमी की रुचि प्रकृति व संस्कृति में बढ़े।
श्रम आयुक्त नवीन शर्मा ने दोनों कलाकारों के चित्रों में अनुपम सौंदर्य, समर्पण, त्याग व सकून है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!