छठ पर्व भारतीय संस्कृति का सेतु ही नहीं बल्कि देश के हर क्षेत्र को आस्था के धागे से जोड़ता है- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा सरकार ने अवैध काॅलोनियों में बसे लोगों की मूलभूत जरूरतें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है।

पंचकूला, 8 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अवैध काॅलोनियों में बसे लोगों की मूलभूत जरूरतें जैसे बिजली, पानी, सड़क, सीवरलाईन आदि का डाटा तैयार करने का निर्णय लिया है।


 उन्होंने बताया कि इसके लिये सरकार द्वारा नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग की वैबसाईट  http://tcpharyana.gov.in/uac  को तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से आप उपरोक्त वर्णित वैबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करके आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।


उन्होंने बताया कि ऐसी काॅलोनियो में लोगों की क्या-क्या जरूरतें है या उन्हें क्या-क्या सुविधायें चाहिए, उसका विवरण पोर्टल पर अपलोड किया जा सकता है। इस डाॅटा को अपलोड करने की अंतिम तिथि 31.03.2021 थी, जिसको सरकार ने बढाकर 30.04.2021 कर दिया है। उन्होंने जनसाधारण, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन और काॅलोनाईजरस से अपील की है कि उपरोक्त दी गई वैबसाईट पर रजिस्ट्रेशन शीघ्र अति शीघ्र करें और सरकार की इस योजना का लाभ उठायें।


उन्होनंे बताया कि शहर की रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन, स्थानीय बिल्डर या काॅलोनाईजर, शहर में बसी अवैध काॅलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी बारे जानकारी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला नगर योजनाकार, पंचकूला कमरा नंबर 330 दूसरी मंजिल लघु सचिवालय सेक्टर-1 पंचकूला, दूरभाष नंबर 0172-2585130 से संपर्क किया जा सकता है।